विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर चला जागरूकता अभियान

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
बरबीघा / शेखपुरा : बृहस्पतिवार को जगदीशपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 के वार्ड सदस्य सुधीर पासवान एवं चरुआवां पंचायत के प्रेमचंदबीघा के वार्ड सदस्य सोना देवी द्वारा स्तन पान पर जागरूकता अभियान चलाया गया। बताया गया कि महिलाओं को स्तनपान कराने से बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास एवं बच्चे कुपोषण का शिकार नहीं होते हैं। स्तनपान कराने से बच्चों में डायरिया,निमोनिया या अन्य प्रकार की बीमारी से बचाव करता है। प्रसव के उपरांत एक घंटे के भीतर बच्चों को स्तनपान सुनिश्चित कराने के लिए महिलाओं को जागरूक किया गया। हर बच्चे का यह अधिकार है कि उसे मां का दूध मिले, जिससे कि बच्चों का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास को सुनिश्चित करता है। स्तनपान कराने वाली महिलाओं को स्तनपान कराने से बहुत फायदा मिलता है, जैसे कि स्तन कैंसर, गर्भाशय कैंसर, रक्त स्राव एवं दूसरा गर्भ जल्दी नहीं ठहरता है, तथा मां और बच्चों के बीच भावनात्मक लगाव देखने को मिलता है। स्तनपान सप्ताह के दौरान नया दौर के तत्वाधान में स्तनपान सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से इन सारे विषयों पर चर्चा किया गया, तथा बताया गया कि जब बच्चा 6 माह के बाद सातवें माह में प्रवेश करता है तो उसे स्तनपान के साथ-साथ घर का पका हुआ ऊपरी आहार भी जरूरी है एवं अन्य परिवार के सदस्यों ने भी यह शपथ लिया कि वह अपनी बहू को मां बनने के बाद पूरी देखभाल करेगी तथा उन्हें पोषक आहार जैसे-हरी-सब्जियां, दाल, हरी साग, अंडे,फल इत्यादि उचित मात्रा में देंगी तथा स्तनपान कराने के लिए प्रेरित करेंगी तथा घरेलू कार्यों में उनका हाथ बाँटायेगी एवं बच्चे और मां को कुपोषण का शिकार होने से बचाया जा सके।परियोजना में शामिल वार्ड सदस्य समुदाय गतिविधियों एवं परिचर्चाओं के माध्यम से स्तनपान से संबंधित विषयों पर माता-पिता को जागरूक कर स्तनपान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस परिचर्चा में सहयोग के रूप में सी 3 संस्था के सदस्य रौशन कुमार एवं मनीष कुमार भी मौजूद रहे।