विश्व स्तनपान सप्ताह का कई कार्यक्रमों के साथ समापन

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : गत 1 से 7 अगस्त तक चल रहे विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर सेण्टर फॉर कैटलाईज़िंग चेंज के सहयोग और राघो सेवा संसथान के द्वारा शेखपुरा जिला के चेवाड़ा, अरियरी शेखपुरा और घाट कुसुम्भा प्रखंड की चैंपियन परियोजना में शामिल महिला वार्ड सदस्यों के द्वारा अपने अपने वार्ड में कई तरह के कार्यक्रम जैसे माता बैठक, सास बहु बैठक, किशोरी बैठक, रैली मेहंदी कार्यक्रम और रंगोली कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें स्तनपान से संबंधित विषय पर विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया । महिला वार्ड सदस्यों ने अपने अपने समुदाय में बताया की स्तनपान को बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य की आधारशिला माना जाता है। प्रत्येक वर्ष स्तनपान की महत्ता को उजागर करने और इसके प्रति जागरूकता के लिए एक से सात अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व स्तनपान सप्ताह का थीम है- ‘एक स्वस्थ धरती बनाने के लिए स्तनपान का समर्थन करें। संस्थान की सचिव निर्मला कुमारी ने कहा कि माँ का दूध अमृत के समान है। माँ के दूध में रोगाणुओं से लड़ने की क्षमता होती है।