वाह रे सरकारी तंत्र, तूने ऐसा मारा मंत्र ,70 साल का वृद्ध बना है 35 का युवा

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई(उपेन्द्र तिवारी) : ये तो सरकारी तंत्र का ही कमाल है कि 70 साल बूढ़ा आज भी 35 साल का युवा बना हुआ है। जी हाँ ये अविश्वसनीय और अकल्पनीय कहानी है खैरा प्रखंड के प्यारेपुर गांव के मदन मांझी की। लगभग सत्तर साल के इस बुजुर्ग व्यक्ति का आधार कार्ड आज भी उन्हें 35 साल का बताता है। इसी आधार कार्ड के कारण इस बुजुर्ग व्यक्ति को आज तक वृद्धापेंशन का लाभ नहीं मिल सका है। इसको सुधारने के लिए मदन मांझी ने न जाने कहाँ कहाँ का चक्कर लगाया ! न जाने कितने बाबुओं से आरजू मिन्नत की ! परन्तु किसी का भी कलेजा इस बुजुर्ग व्यक्ति पर नहीं पसीजा। किसी ने इस बुजुर्ग की मदद नहीं की। हाल यह है कि यह बुजुर्ग व्यक्ति मिट्टी के बने एक ऐसे जर्जर घर में रहने को विवश है जो कभी भी ध्वस्त हो सकता है। इस व्यक्ति की माली हालत भी इसके घर की तरह ही जर्जर है और इसे शायद ही दोनों टाईम रोटी नसीब होता होगा। मंगलवार को जब अभाविप के संतोष राणा की जनसमस्या जानने के दौरान मदन मांझी से मुलाकात हुई तो श्री मांझी ने रोते हुए अपनी आपबीती उन्हें सुनाई। श्री मांझी की दास्तां सुनकर तमाम लोग हतप्रभ रह गए। इसके बाद संतोष राणा ने उस बुजुर्ग व्यक्ति को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। अब समय ही बताएगा कि उस बुजुर्ग व्यक्ति की समस्या का किस प्रकार निराकरण किया जाएगा।