वारिसलीगंज प्रखंड के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों की बैठक में छाया रहा कई गंभीर सामाजिक मुद्दा

नवादा
जनादेश न्यूज़ नवादा
नवादा : आज वारिसलीगंज प्रखंड के नवनिर्वाचित प्रखंड प्रतिनिधियों की बैठक प्रखंड किसान भवन में संपन्न हुई, इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रूबी देवी ने किया, जबकि इस बैठक के संचालन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रंजीत कुमार के द्वारा किया गया, इस बैठक में प्रखंड एवं अंचल के अधिकारी ने हिस्सा लिया, वारसलीगंज के अंचलाधिकारी प्रेम कुमार बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रेरणा कुमारी प्रखंड के कृषि पदाधिकारी पवन कुमार वारिसलीगंज के एसआई अश्वनी कुमार सिन्हा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति सहायक तकनीकी राकेश कुमार आदि लोग उपस्थित थे इस बैठक मैं मुखिया संघ के अध्यक्ष गौतम कुमार ने कहा कि वारिसलीगंज में एक भी आंगनबाड़ी केंद्र संचालन नहीं हो रहा है इसकी जवाब देने में प्रखंड सीडीपीओ प्रेरणा कुमारी ने किसी भी प्रकार की जवाब नहीं दि और वारिसलीगंज प्रखंड के अफसड पंचायत के मुखिया राजकुमार सिंह ने आपूर्ति विभाग पर सवाल उठाएं. उनका  कहना था कि सही व्यक्ति को राशन कार्ड मुहैया नहीं किया जा रहा है , जबकि शुभ लाभ देने वालों को राशन कार्ड मुहैया करवाया जा रहा है, वही कोचगांव पंचायत के पूर्वी पंचायत समिति सदस्य राजेश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग पर सवाल उठाते हुए बोला कि जहां-जहां भी उप स्वास्थ्य केंद्र खुला है एक भी उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन नहीं बनवाया गया है, आज पंचायत समिति की यह बैठक आंगनबाड़ी, आपूर्ति, एवं स्वास्थ्य पर ही केंद्रित रह गया.इस बैठक में प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष गौतम कुमार अफसर पंचायत के मुखिया राजकुमार सिंह कोचगांव पंचायत के मुखिया नीतू देवी मोहदीनपुर पंचायत के मुखिया प्रभु प्रसाद आदि सभी मुखिया उपस्थित थे पंचायत समिति राहुल कुमार, कुमार राजेश कुमार गौरी कुमार आदि सभी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे।
प्रदीप कुमार की रिपोर्ट