लहना में कल मेगा स्वास्थ्य सह ग्राम विकास शिविर

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : डीएम इनायत खान के आदेश के आलोक में कल बुधवार यानि कल चेवाड़ा प्रखंड के अंतर्गत लहना पंचायत के लहना हाई स्कूल में मेगा स्वास्थ्य-सह-ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व में भी प्रखंडों के चयनित सात स्थलों पर सफलता पूर्वक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें हजारों व्यक्तियों का स्वास्थ्य जाॅच करते हुये निःशुल्क परामर्श एवं दवा दी गई है। इससे स्थानीय लोगों को अपने-अपने निवास स्थल के पास ही जिला प्रशासन के द्वारा सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करा दी जाती है। यहाॅ पर विशेष रूप से सरकार की विभिन्न योजनाओं का आवेदन लेने के उपरांत ही तत्काल उसे निष्पादित कर दिया जाता है। इससे स्थानीय निवासियों को तत्काल राहत मिल जाती है। जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में जिले के सभी 54 पंचायतों में मेगा स्वास्थ्य सह ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया जाना है। प्रत्येक माह में दो-तीन स्थलों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य है समस्याओं को स्थानीय नागरिकों के पास जाकर उसका निवारण करना है। कल जो भी समस्याएॅं आयेगी उसका उसी शिविर में निवारण कर दिया जायेगा। इससे जिला प्रशासन एवं आम लोगों के बीच विश्वास औैर संबंध प्रगाढ़ होगें। कल के स्वास्थ्य शिविर में जनता की सभी प्रकार की सुविधाएॅ प्रदान किया जायेगा। आज उक्त स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण करने के लिए उप विकास आयुक्त, गोपनीय प्रभारी के साथ-साथ कई पदाधिकारी गये थें। उप विकास आयुक्त ने कहा कि लहना उच्च विद्यालय में मेगा स्वास्थ्य सह ग्राम विकास शिविर की सभी प्रकार की तैयारियाॅ पूर्ण कर ली गई है। कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी डाॅ॰ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेवाड़ा को कई निर्देश दिये गये। स्वास्थ्य शिविर में आधार कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड, मतदाता सत्यापन, मनरेगा, कृषि, जीविका, जनशिकायत के साथ-साथ दर्जनों काउन्टर बनाया जायेगा। जिसपर समस्याएॅ सुनी गई और उसका तत्काल निवारण भी किया जायेगा।