लक्ष्मीपुर प्रखंड के तीन पंचायतों में शौचालय निर्माण हेतु भुगतान के लिए कैम्प का आयोजन

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
लक्ष्मीपुर (संजय कुमार) : प्रखंड के पिडरौन,काला और मटिया पंचायत में संबंधित मुखिया के अध्यक्षता में छुटे हुए लाभुक जो शौचालय बनाकर सहयोग राशि का भुगतान नहीं पायें हैं।वैसे छुटे हुए लाभुकों को दो दिवसीय कैम्प लगाकर भुगतान के लिए आवेदन लिया जा रहा है।
जिन लाभुकों का अभी तक जियोटेक नहीं हुआ है,वैसे लाभुकों का प्रतिन्युक्त प्रखंड कर्मी के द्वारा आन द स्पोट जियोटेक करके एक दो दिन के बाद सहयोग की राशि उनके खाते में हस्तांतरित कर दिया जाएगा।वहीं वैसे लाभुक जो शौचालय निर्माण का भौतिक सत्यापन करवा लियें हैं तो वैसे लाभुक के खाते में सरकार द्वारा सहयोग राशि का भुगतान तुरंत किया जा रहा है।यह कार्यक्रम जिले को ओडिएफ बनाने हेतु पहल है।उसी क्रम में लक्ष्मीपुर प्रखंड के सभी पंचायतों में अलग-अलग कैम्प लगाकर जरूरत मंद लोगों को भुगतान करने का यह अंतिम प्रयास किया गया है।
इस कार्यक्रम में संबंधित मुखिया प्रदीप कुमार उर्फ टून्नी यादव,ब्रह्मदेव मंडल,महेश दास,प्रखंड कोर्डिनेटर विनय कुमार,जीविका कार्यालय से सुरंजन कुमार,आवास सहायक गौरा,मडैया और पिडरौन,पंचायत रोजगार सेवक पिडरौन,गौरा व खिलार,विकास मित्र पिडरौन,गौरा,खिलार,मडैया,पंचायत सेवक हरिवंश पान्डे,किसान सलाहकार संतोष पासवान एवं कार्यपालक सहायक अरूण कुमार यादव मौके पर मौजूद थे।