रास्ते को लेकर महादलितों ने सीओ को दिया आवेदन

नवादा
जनादेश न्यूज़ नवादा
नवादा से प्रदीप कुमार 
 वारिसलीगंज (नवादा):_
वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के चिरैया गांव के महादलित टोले के जितेंद्र रविदास ,शिवू मांझी सहित दर्जनों लोगों ने अंचल कार्यालय पहुंच सीओ को सैकड़ो लोगों से हस्ताक्षरित आवेदन देकर मुख्य रास्ते को बंद करने वाले ग्रामीण नागों मिस्त्री एवं उसके पांच पुत्र मनोज मिस्त्री, नरेश मिस्त्री, सुधीर मिस्त्री, दिनेश मिस्त्री एवं रब्बू मिस्त्री के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में महादलितों ने कहा कि वारिसलीगंज – बरबीघा मुख्य सड़क से महादलित टोले के तरफ जाने वाले रास्ते पर सरकारी योजना के द्वारा ईंट सोलिंग किया हुआ है। जिसे ग्रामीण नागों मिस्त्री के पांच पुत्रों के द्वारा रास्ते को अवरुद्ध कर उसे घेराबंदी करने का प्रयास किया जा रहा है। कहा गया कि महादलित सहित करीब पचास घरों से अधिक परिवार के लोग इस रास्ते का प्रयोग करते है रास्ता अवरुद्ध होने से हमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। महादलितो ने कहा कि अगर रास्ते की घेराबंदी की गई तो विधि व्यवस्था की समस्या उतपन्न हो सकती है। सीओ से त्वरित कार्रवाई करने की मांग महादलितों ने किया है। मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।