राष्ट्रीय प्रेस दिवस: जिलाधिकारी नालंदा ने मीडिया कर्मियों को दिया महत्वपूर्ण संदेश

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
नालंदा में आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी नालंदा ने मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि—
निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता लोकतंत्र की शक्ति है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक सही सूचना पहुँचाना प्रेस की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।”
जिलाधिकारी ने कहा कि डिजिटल युग में सूचना की रफ्तार तेज़ है, ऐसे में सत्यापित और संतुलित खबरें देना मीडिया की भूमिका को और महत्वपूर्ण बनाता है।
उन्होंने सभी पत्रकारों और मीडिया प्रतिनिधियों को उनके निरंतर योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों ने भी अपने विचार साझा किए और सूचना के अधिकार, प्रेस की स्वतंत्रता एवं सामाजिक जिम्मेदारी पर चर्चा हुई।