राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत मुर्गी पालन के लिए 102 लाभुकों का हुआ चयन, 25 लाभुकों को वितरित किए गए मुर्गी के चूजे

नवादा
जनादेश न्यूज़ नवादा
नवादा से ब्यूरो प्रमुख रामजी प्रसाद के साथ पकरीबरावां से धर्मेंद्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट
पकरीबरावां : प्रखण्ड मुख्यालय पकरीबरावां के ग्राम भगवानपुर में उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी एवं क्षेत्रीय निदेशक प्रतिनिधि डॉ विनोद कुमार मुक्ता एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर तरुण कुमार उपाध्याय ने संयुक्त रुप से प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चल रहे राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत मुर्गी पालन योजना को लेकर कुल 25 लाभुकों को मुर्गी के चूजे प्रदान किये मामले को लेकर उप विकास आयुक्त ने बताया कि मुख्यालय में कुल 102 अनुसूचित जाति के लाभुकों का चयन किया गया था सभी लाभुकों को प्रथम किस्त मे केज बनाने हेतु 1500 रुपया अनुदान राशि खाते पर मुहैया कराई गयी थी.उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक लाभुकों को 10 रुपया अदा कर कुल 45 चूजे प्रदान किए गये फिलहाल 25 लाभुकों में कारी देवी, रूबी देवी, बेबी देवी, बसंती देवी,मोनकवा देवी,हरि मांझी को उसका लाभ दिया गया है शेष अन्य लाभुकों को भी उसका लाभ जल्द ही प्रदान कर दिया जाएगा इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार ,भ्रमण शील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ,प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ अभिषेक कुमार ,पशु वैज्ञानिक डॉक्टर धनंजय कुमार, जिला कुक्कुट पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ,पशुपालन पदाधिकारी संतोष कुमार सहित कई अन्य मौजूद थे |