रामाधीन महाविद्यालय में मना बिहार पृथ्वी दिवस

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : स्थानीय रामाधीन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिवाकर कुमार के नेतृत्व में महाविद्यालय के एनसीसी और एनएसएस इकाई तथा शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों ने न केवल पौधरोपण का कार्यक्रम किया बल्कि बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर महाविद्यालय को “ग्रीन एंड क्लीन कैंपस” बनाने का संकल्प भी लिया। डॉ दिवाकर कुमार ने बताया कि विश्व पृथ्वी दिवस 22 अप्रेल को मनाया जाता है जबकि बिहार पृथ्वी दिवस वर्ष 2011 से 9 अगस्त को मनाया जा रहा है जो बिहार सरकार के ‘जल जीवन हरियाली मिशन’ और ‘हर परिसर हरा परिसर’ जैसे कार्यक्रम को पोषित करता है। इस अवसर पर एनसीसी और एनएसएस के कैडेट्स एवं वालंटियर ने बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया। लेफ्टिनेंट राहुल कुमार ने बताया कि बिहार सरकार ने इस वर्ष 5 जून से 9 अगस्त तक गहन वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया है और प्रत्येक जिले को एक लक्ष्य भी दिया गया है शेखपुरा जिला के लक्ष्य पूर्ति के लिए एनसीसी और एनएसएस भी प्रयासरत है।