रघुनंदन बाबू सच्चे समाजसेवी व गुणवान शिक्षक थे :- श्रवण कुमार

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
बिहार शरीफ : सरमेरा प्रखण्ड के गोपालबाद गाँव मे शिक्षक व समाजसेवी जदयू के वरिष्ठ नेता स्व रघुनंदन प्रसाद का आदमकद प्रतिमा का अनावरण बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार बिहार सरकार के लघु सिंचाई विभाग के मंत्री जयंत राज सांसद कौशलेन्द्र कुमार अस्थावां विधायक डॉ जितेन्द्र कुमार पूर्व विधान पार्षद राजू यादव के द्वारा किया।इस अवसर पर प्रतिमा अनावरण समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि रघुनंदन बाबू एक गुणवान शिक्षक व सच्चे समाजसेवी व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे वे काफी अच्छे शिक्षक तो थे ही एक सच्चे समाजसेवी के रूप ग्रामीणों की समस्या सुनते थे और उनकी समस्या को निदान करवाते थे उनका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से काफी अच्छा सम्बन्ध था तथा उनके सहयोगी रहे थें। उनके द्वारा पढ़ाये गयें छात्र आज सरकारी नौकरियों एवं बडे संस्थानों में अपनी सेवा दे रहे है उनका पढ़ाने का अलग अंदाज था वो छात्र को खेल खेल में पढ़ाई करवा देते थे रघुनंदन बाबू का आज हम जितना भी तारीफ करे वो कम होगा वे शिक्षा का अलख जगाई लोगो को शिक्षा के प्रति जागरूक किया उन्होंने पिछड़े इलाके में शिक्षा के साथ समाज के लोगों के बारे में सदा सोचते थे वे समाज के सच्चे हितैसी थे पार्टी के स्थापना काल से ही एक सच्चे कार्यकर्ता की तरह पार्टी को मजबूत करने का काम करते रहते थे। उनका व्यक्तित्व ईमानदार नेता के साथ साथ उनका जीवन संघर्ष पूर्ण था नेतृत्वकर्ता की क्षमता उनके अंदर भरी पड़ी थी। देश के लोकप्रिय एवं जनप्रिय नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शिक्षा की नई अलख जागी है गरीब छात्र के लिए भी अब हाईस्कूल में स्मार्ट क्लास के जरिये बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा मिल रही है अभी गाँव का सबसे अच्छा भवन रहता है वह स्कूल का है जो बिहार में शिक्षा में काम हुआ है उसका जोड़ा देश का कोई राज्य नही है बिहार मॉडल देश मे बेहतर है वही इस अवसर पर बिहार सरकार के लघु सिंचाई मंत्री जयंत राज ने कहा कि शिक्षक स्व रघुनंदन बाबू नालन्दा में शिक्षा को बड़े मुकाम तक पहुचाये वे शिक्षा के साथ समाजसेवा का काम किया करते थे जनता की समस्या के निराकरण करवाने के प्रति हमेशा संघर्ष करते रहते थे।इस अवसर पर सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा शिक्षक स्व रघुनंदन बाबू गुणवान विद्वान व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे इस अवसर पूर्व विधान पार्षद राजू यादव शिक्षक स्व रघुनंदन प्रसाद की पत्नी राजकुमारी देवी जदयू के वरिष्ट नेता राजेन्द्र प्रसाद किसान नेता जगलाल चौधरी मुख्य प्रवक्ता डा धनंजय कु देव जिला परिषद विपिन चौधरी अशोक सिंह वनारस प्र सिंन्हा विजय प्रसाद महेश प्र सिंह प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष सीता राम प्रसाद जदयू नेता शशिभूषण प्रसाद उदय शंकर कुमार शंभू प्रसाद सुनील कुमार प्रो अजीत कु गुड्डू पटेल अजय कु केशरी सुनील शर्मा अमित कुमार विकास कुमार दीपक आदर्श गिरीश प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे