रक्षाबंधन पर महिला शिक्षक अभ्यर्थियों द्वारा अनोखा पहल

पटना
जनादेश न्यूज़ पटना
पटना: सूबे में विगत वर्ष जुलाई में प्रारंभिक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी। कोरोना समेत कई अन्य कारणों से इसकी प्रक्रिया पिछले एक साल से अधर में लटक गयी है। जिसमें पूर्व में ही कई बार नियोजन हेतु संशोधित शिड्यूल जारी हो चुके हैं। बिहार शिक्षक बहाली बहाली मोर्चा के प्रदेश संयोजक सोनू कुमार सोनी ने कहा की विभाग द्वारा ससमय भर्ती पूरी कराने के सारे दावे फेल होते नजर आ रहे है। एक तरह राज्य में चुनाव की तैयारियां जोरो पर है। वहीं दूसरी तरफ भर्ती में अनावश्यक देरी से सभी अभ्यर्थी काफी हताश-निराश हैं और सोशल मीडिया पर भर्ती जल्द पूरी कराने का गुहार लगा रहे हैं। इसी बीच रक्षाबंधन के त्योहार पर महिला शिक्षक अभ्यर्थियों ने अपने हाथों पर मेहंदी लगाकर शिक्षक नियोजन की मांग की। इस अनोखा पहल से प्राइमरी डायरेक्टर डॉ० रंजीत कुमार सिंह काफी भावुक हुए और उन्होंने नियोजन प्रक्रिया में शामिल सभी अभ्यर्थियों को बहनों एवं भाईयों से संबोधित करते हुए जल्द भर्ती पूरी कराने का भरोसा दिलाया हैं।