मेक इन इंडिया के तहत मिलेगी 60 लाख नौकरियां, डिजीटल स्कील को बढ़ावा

देश
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
वित्तमंत्री- आत्मनिर्भर भारत योजना के लक्ष्यों को पाने के लिए शुरू की गई प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेटिव योजना को जबरदस्त रेस्पांस मिला है. इससे 60 लाख नई नौकरियां पैदा होंगी और अगले 5 सालों में 30 लाख करोड़ का अतिरिक्त उत्पादन होगा.
अगले 3 सालों में 400 वंदेभारत ट्रेनें चलेंगी, 100 कार्गो टर्मिनल्स बनेंगेः FM-वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले तीन सालों में 400 नई वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी. 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल्स बनेंगे और अगले तीन सालों में मेट्रो सिस्टम बनाने के लिए इनोवेटिव तरीके अपनाएं जाएंगे
अगले 25 सालों की अर्थव्यवस्था का ब्लूप्रिंट बनेगा ये बजटः वित्तमंत्री-वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ये केंद्रीय बजट अमृतकाल यानी अगले सालों के लिए भारत की अर्थव्यवस्था का आधार तैयार करेगा और इकोनॉमी का ब्लूप्रिंट देगा. इसके जरिए भारत आजादी के 75 साल से 100 साल तक का सफर तय करेगा.
युवाओं, महिलाओं और किसानों के साथ एससी-एसटी को भी फायदा देगा बजटः वित्तमंत्री
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सार्वजनिक निवेश में तेज वृद्धि हुई है और कैपिटल एक्सपेंडिचर भी बढ़ा है. ये बजट युवाओं, महिलाओं और किसानों के साथ एससी-एसटी को भी फायदा देगा. इस बजट को पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान गाइड करेगा.
बजट.. 2022..
1.निजी निवेश बढाना
2 .युवाओ किसानों और महिलाओं के लिए बजट
3.LIC का आईपीओ जल्द आयेगा
4.बजट से 60 लाख अतिरिक्त नौकरी की क्षमता
5. आगामी 100 वर्षों का बजट
6. 400 नई पीढी की वंदे भारत ट्रैन चलेगी आगामी तीन वर्षों में
7.हाइवे विस्तार पर 20 हजार करोड़
8.100 गतिशील कार्गो टर्मिनल बनेंगे
9.60 किलोमीटर लंबे 8 नई रोपवे का निर्माण
10. Msp पर किसानों से रिकॉर्ड खरीदारी
11. एक साल में 25000 किलोमीटर हाइवे निर्माण होगा
12.किसानों को डिजिटल सर्भिस
13..तिलहन उत्पादन बढाना
14..वर्ष 2023 मोटा अनाज वर्ष घोषित
15. 5 नदियों को जोड़ा जायेगा
16.. ड्रोन शक्ति को बढावा
17..एम एस एम ई के लिए 2 लाख करोड़
18. रसायन मुक्त खेती को बढावा
19.पीएम ई विद्यालय के लिए 200 नये चैनल वन क्लास वन टीवी प्रोग्राम
20..मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नौकरियां
21..ITI से ड्रोन ट्रेनिंग
22..स्टार्टअप के लिए ड्रोन शक्ति को बढावा
23..2 लाख आंगनबाड़ी का विस्तार
24. नॉर्थ इस्ट विकास के लिए 1500 करोड़ रुपये
25..गंगा किनारे बसे किसानों को विशेष मदद
26. चिप वाले इ पासपोर्ट आयेगा 2023 तक
27.गॉव और शहर में नये 80 लाख घरों के लिए 48 हजार करोड़ रुपये
28.नल जल योजना पर 60 हजार करोड़ रुपये
29.शहरों में इलैक्ट्रिक वाहनों को बढावा
30..डाकघर में एटीएम और इसे बैंक से जोड़ा जाएगा. डाकघरों में कोर बैंकिंग सुविधा
31.मिशन वात्सल्य पोषण योजना 2 लॉंच
32.एक देश एक रजिस्ट्रेशन को बढावा
33.खेती में ड्रोन सुविधा
34..9.2 प्रतिशत की दर से जीडीपी बढेगी
35.जमीन के लिए वन नेशन वन रजिस्ट्रेशन
36.तेल के घरेलु उत्पादन पर जोर
37.कंपनी का रजिस्ट्रेशन आसान होगी
38.. किसानों को MSP का सीधा भुगतान
39.डिजिटल विश्व विद्यालय की स्थापना होगी
40.2022 में 5 जी सर्भिस शुरू होगी
41.सौर उर्जा उत्पादन के 19500 करोड़ रुपये
42..रक्षा अनुसंधान बजट में 25 प्रतिशत की बढोत्तरी
43.RBI डिजिटल करेंसी लागू करेगा
44.SEZ का नया कानून
45..राज्यों को 50 साल के लिए बिना ब्याज कर्ज
46. कॉर्पोरेट टैक्स 18 से घटकर 15 प्रतिशत हुआ
कॉर्पोरेट टैक्स पर
सरचार्ज 12 से घटकर 7 प्रतिशत हुआ
47 कॉर्पोरेट टैक्स सीमा एक करोड़ से बढकर 10 करोड़ कमाई पर टैक्स लगेगा
48.. कर्मचारियों के पैंशन में टैक्स छूट
49.क्रिप्टो करैंसी से आय पर 30 प्रतिशत टैक्स
50..आईटी रिटर्न सुधार के लिए दो वर्ष का समय
51..टैक्स रेड मिला पैसा पूरी तरह से जब्त होगा
52..क्रिप्टो करैंसी पर 1 प्रतिशत टीडीएस
53..कपड़ा एवं चमड़े से बने बस्तु सस्ता
54..विदेशी मशीन सस्ता
55.मोबाईल फोन चार्जर सस्ता
56..खेती का सामान सस्ता
57. जूता चप्पल सस्ता
58..विदेशी छाता मंहगा