माफो पंचायत के गरीबों के बीच मुखिया चलाई राहत कार्य , सभी गांव को करवायी सेनेटराइज

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
घाटकुसुम्भा : प्रखण्ड के माफो पंचायत की महिला मुखिया सुनैना देवी के नेतृत्व में पंचायत के सैकड़ों गरीबों व जरूरतमंद लोंगो के बीच मास्क , साबुन सहित अन्य सामग्री के साथ -साथ नकद रुपयों का वितरण किया गया। इस अभियान के दौरान बड़ेलाल , बिट्टू सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता घर घर जाकर गरीबों के बीच इन सामानों व नकद रुपयों का वितरण किया गया। साथ ही साथ पंचायत के सभी गांव के गलियों व नालियों में विष्णुनाशक दवा का छिड़काव किया गया। मुखिया सुनैना देवी ने पंचायत के तमाम लोंगो से कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर लॉक डाउन का अनुपालन करने की अपील की।