माँ नेतुला मंदिर कुमार मेले का हुआ उद्घाटन

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
सिकन्दरा( प्रवीण कुमार दुबे) : सिकंदरा प्रखंड से महज 2 किलोमीटर दूर स्थित मा नेतुला मंदिर (कुमार) में श्रम संसाधन विभाग के मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा के द्वारा शारदीय नवरात्र मेला का उद्घाटन किया गया बताते चलें कि हर साल की भांति इस साल भी माँ नेतुला मंदिर (कुमार) में शारदीय नवरात्र को लेकर 9 दिन काफी भीड़भाड़ रहती हैं जमुई जिला के अलावा बिहार झारखंड बंगाल जैसे राज्य के दर्जनों शहरों से श्रद्धालु अपनी तथा अपने परिवार की कुशल मंगल की कामना करने के लिए व्रत रखने माँ नेतुला मंदिर कुमार पहुंचते हैं कुमार स्थित माँ नेतुला मंदिर प्राचीन काल से ही हिंदू धर्मालंबियों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है हजारों वर्ष पूर्व से ही यहां नेत्र वा पुत्र प्रदाता देवी के रूप में माँ नेतुला मंदिर की पूजा होती आ रही है मां नेतुला मंदिर का इतिहास जैन धर्म की पुस्तक कल्पसूत्र के अनुसार जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर जी ने ज्ञान की प्राप्ति के लिए जब घर को त्याग किया था तो कुंडलपुर से निकलकर उन्होंने पहला रात्रि विश्राम कुमार गांव में ही मां नेतुला मंदिर के समीप वटवृक्ष के नीचे किए थे लगभग 26 वर्ष पूर्व घटित घटना और कल्पसूत्र में वर्णित माँ नेतुला की पूजा बलि प्रथा का वर्णन इस मंदिर के पुराणिक काल की होने की पुष्टि करता है इस प्रकार हजारों वर्ष की गौरव गाथा को अपने में समेटे माँ नेतुला आज ही भक्तों की मनोकामना पूर्ण कर रही है जमुई जिला का शान बान कहलाने वाला यह मां नेतुला माता मंदिर अपने आप में एक गौरव बना है मान्यता है कि इस मंदिर में सच्चे मन से जो मुरादे मांगी जाती है वह माता की कृपा से पूरी हो जाती है जिसके कारण प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को विशेष रुप से भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है वही नवरात्र के द्वरान माँ नेतुला की महत्ता और बढ़ जाती है नवरात्र के दौरान जो भी श्रद्धालु माता के दरबार में कष्टी देने आती है तथा 9 दिन फल खाकर उपवास रखती हैं तथा ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त मां के दरबार में कष्टि देती हैं उनकी नेत्र संबंधी समस्याएं दूर हो जाती है इस कारण सालो भर माता के दरबार में नेत्र रोग के परेशान पुरुष महिला श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है इस क्षेत्र में सिद्धि पीठ के रूप में विख्यात माँ नेतुला मंदिर में सती पीठ की पूजा होती है नवरात्र के द्वारा इस मंदिर में पूजा का विशेष महत्व होता है एवं उसके आकर्षक लाइट और सजावट श्रद्धालु से लेकर अन्य लोगों को मन मोह लेता है एवं यहां पर साफ-सफाई तथा हर प्रकार की सुविधाएं जो देखने लायक होती है काफी आकर्षित होती है तथा मंदिर के अध्यक्ष हरदेव सिंह ने बताया नवरात्र में मंदिर समिति का हर संभव प्रयास रहता है दूरदराज से आए श्रद्धालुओं को किसी भी चीजों की दिक्कत ना हो किसी प्रकार का कष्ट ना हो जो भी मंदिर समिति के सदस्य या पदाधिकारी है वह विशेष नजर मेले पर रखते हैं आज से पूरे प्रखंड क्षेत्र का माहौल भक्तिमय नजर आ रहा है दुर्गा सप्तशती के श्लोक व वैदिक मंत्रोच्चारण से चारों दिशाएं भक्तिमय हो गये है