मसौढ़ी में यूरिया के लिए सुबह से शाम तक कतार में किसान

पटना
जनादेश न्यूज़ पटना
मसौढ़ी : मसौढ़ी में किसानों के लिए यूरिया का संकट लम्बे समय बाद अभी भी किसानों के सामने बना हुआ है। मसौढ़ी में सरकारी उर्वरक केन्द्रों के बाहर किसान लंबी-लंबी कतारों में खड़े नजर आ रहे हैं। आलम यह है कि सरकारी उर्वरक केन्द्रों में यूरिया का स्टॉक पहुँचने के बाद भी किसानों को जरूरत के अनुसार यूरिया नहीं मिल पा रही है।सुबह 6 बजे से लाइन में खड़े हैं किसान अपने बारी का इंतजार कर रहे हैं कब मेरा नंबर आएगा। किसानों का कहना है कि हमको तो केवल एक बोरी ही दी जा रही है। जुगाड़ वाले एक से डेढ़ ट्रॉली खाद लेकर चले गए लेकिन जो लाइन लगाये हैं, उनको अभी तक नहीं मिली मसौढ़ी में यूरिया खाद लेने आये किसान
खाद लेने के लिए घंटों से लाइन में लगे यूरिया लेने के लिए पहुंचे थे, मगर उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा किसानों का कहना है कि लाइन वाला तो लाइन में ही खड़ा रह कर देखता रहता है। सब कालाबाज़ारी चल रही है। खाद आने की जानकारी जैसे ही किसानों को मिली वह सुबह होते ही दुकान के सामने खड़े हो गए। ज़िला मुख्यालय से लेकर गांव में संचालित दुकानों में लंबी-लंबी कतारें लग गईं। आलम यह रहा कि व्यवस्था ठीक न होने किसानों की नाराजगी भी दिखी
भोला कुमार, मसौढ़ी पटना