कुंदन कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह – जिला पदाधिकारी, नालंदा द्वारा निर्देशित किया गया है कि
बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 जो दिनांक-06.11.2025 को जिले के सभी 07 (सात) विधान सभा में सम्पन्न हुई, जिसका मतगणना का कार्य दिनांक-14.11.2025 (शुक्रवार) को जिला मुख्यालय अन्तर्गत नालन्दा कॉलेज, बिहारशरीफ में पूरे जिले का मतगणना कार्य निर्धारित है। मतगणना कार्य अवधि में संभावित भीड एवं नालन्दा मुख्यालय के मुख्य/अन्य मार्गो पर राजनीतिक दलों का वाहन के दबाव के फलस्वरूप बच्चों के विद्यालय आने-जाने में काफी कठिनाई होगी।
बिहारशरीफ नगरनिगम अन्तर्गत सभी निजी/सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल, कोचिंग संस्थान सहित) में दिनांक 14.11.2025 (शुक्रवार) को शैक्षणिक गतिविधि स्थगित किया जाता है।