मंडल कारा में 224 कैदी को हुआ कोरोना, मचा हड़कंप

अररिया
जनादेश न्यूज़ बिहार
अररिया :  बिहार में तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. हर दिन हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमित की पहचान हो रही है. आम से लेकर खास लोग कोरोना की जद में आ रहे हैं. वहीं अब जेल में भी कोरोना ने दस्तक दे दी गै.
सीमांचल के अररिया मंडल कारा में 224 कैदी कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद जेल प्रशासन और स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया है. जेल में कोरोना टेस्ट कराया जा रहा था, जिसमें मंगलवार और बुधवार को 706 में से 600 बंदियों की जांच की गई.
मंगलवार को हुए जांच में 42 और बुधवार के 182 संक्रमित पाये गये. जेलर प्रमोद दास ने बताया कि अररिया मंडल कारा में 706 बंदी रह रहे हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए नए पुरुष बंदियों को पूर्णिया और महिला बंदियों को दलसिंहसराय जेल भेज दिया जा रहा है.
वहीं जेल में संक्रमित पाए गए बंदियों की संख्या की बाबत सिविल सर्जन डा एमएमपी सिंह ने बताया कि बुधवार को जांच में 182 बंदी कोरोना संक्रमित मिले. जबकि एक दिन पहले हुई जांच में 42 संक्रमितों की पुष्टि हुई थी.