भाजपा नेता विकास प्रसाद सिंह ने दीपावली पर महादलित परिवारों के बीच बांटी मोमबत्तियां

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई( उपेन्द्र तिवारी/धीरज कुमार सिंह ) : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व जिला पार्षद विकास प्रसाद सिंह ने विगत वर्ष की भांति इस दीपावली में भी कई महादलित बस्तियों में पहुंचकर अंत्योदय परिवारों के बीच मोमबत्ती,दीया-सलाई सहित बच्चों के बीच कॉपी कलम एवं फुलझड़ियाँ आदि दीपावली के उपहार स्वरूप बाँटीं। उन्होंने जमुई प्रखंड के थेगुआ पंचायत के गारो नवादा,लठाने महादलित टोला एवं खैरा प्रखंड के निजुआरा सहित अन्य गाँवो के महादलित टोले में पहुंचकर  दीपावली के पूर्व संध्या पर महादलित परिवारों से मिलकर उन्हें उक्त सामग्रियां भेंट कीं व दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान उपस्थित अंत्योदय परिवार के संबोधन में भाजपा नेता श्री बिकास सिंह ने कहा कि भाजपा ने सब दिन समाज के निचले पायदान पर रह रहे लोगों चाहे वह महादलित हों या अन्य समाज के कोई परिवार हों, के हर दुख-सुख में शामिल होकर उनके साथ समय व्यतीत करना अपना सौभाग्य समझा है। श्री सिंह ने आगे कहा कि जनसंघ के संस्थापक व महान चिंतक पंडित दीनदयाल उपाधयाय के पदचिन्हों पर चल के समाज के अंतिम व्यक्ति के बीच त्योहार मनाकर समाज में भेदभाव की कुरीति को पूरी तरह खत्म करना ही सच्ची मानवता है । उन्होंने कहा कि पंडित जी जीवन पर्यंत समाज के सबसे अंतिम पायदान पर बसर कर रहे लोगों के उत्थान के लिए संघर्ष करते रहे। वे सत्ता से कोसों दूर रहकर भेदभाव के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहे। आज हम सब उनके पदचिन्हों पर चलकर दीपावली के मौके पर जमुई विधानसभा के थेगुआ एवं जीत झिंगोई पंचायत के महादलित टोले में अंत्योदय परिवारों के साथ प्रकाश के पर्व में दीया और मोमबत्ती समर्पित कर व बच्चों को पटाखे फुलझड़ी सहित कॉपी-कलम भेंट कर अपने को सौभाग्यशाली मानते हैं। अपनों के बीच ऐसे पर्वों में शामिल होकर बेहद शुकुन की अनुभूति होती है।
गारो-नवादा गाँव में उन्होंने बुद्धिनाथ मांझी,मेघन मांझी,शम्भू मांझी,रवि दुबे,उमेश मांझी, दिनेश मांझी,भोला मांझी,उपेंद्र मांझी, संतोष मांझी ,धीरेंद्र मांझी,कालेश्वर मांझी, किशोरी मांझी,दिलीप मांझी,सुदामा मांझी,महेश मांझी सहित सैंकड़ो महादलित परिवारों के बीच दीपावली की सामग्रियों का बितरण किया। उक्त रचनात्मक कार्यक्रम में श्री सिंह के साथ भाजपा जिला प्रवक्ता नरेंद्र सिंह,मीडिया प्रभारी उदय ना सिंह, विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक व ई सीनेट सदस्य शैलेश भारद्वाज, नगर मन्त्री राहुल सिंह, विद्यार्थी परिषद प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुंदन यादव, भाजपा नेता धीरेंद्र ठाकुर,दिनेश मंडल, युवा नेता शुभम मालवीय सहित सैंकड़ों महादलित परिवार शामिल थे !