बोधवन तालाब से डुमरकोला तक पथ निर्माण में भारी अनियमितता की शिकायत विधायक विजय प्रकाश ने उक्त निर्माण एजेंसी व संलिप्त अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग विभागीय सचिव से की।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार/संजय कुमार) जमुई विधायक ने बिठलपुर पहुँच कर वहाँ निर्माणाधीन सड़क का औचक निरिक्षण किया उन्होनें ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता के साथ करीब ढाई किलोमीटर पैदल चलकर सड़क निर्माण में लग रही सामग्री की बारिकी से अध्ययन किया। एवं सड़क निर्माण में लग रहे घटिया निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को देख मौके पर ही विधायक बिफर पड़े। मौके पर कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार सिंह को फटकार लगाते हुए कार्य को तुरंत बंद करने व ठीकेदार के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में ठीकेदार और अधिकारियों की मिली भगत से खुलेआम लूट मचाई जा रही है। वहीं मौके से विधायक ने जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार से फोन पर घटिया कार्य होने की बात बताते हुए कार्रवाई करने की बात कही। इस निरीक्षण के दौरान विधायक और कार्यपालक अभियंता के बीच जमकर बहस भी हुई। बता दें कि बोधवन तालाब से डुमरकोला तक सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग जमुई के द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें घटिया निर्माण सामग्री की शिकायत पे इसके औचक निरीक्षण करने जमुई विधायक पहुंचे थे।