बैंक लिंकेज की मदद से पूरी की खुशबू ने अपनी चाहत

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : जिलांतर्गत अरियरी प्रखण्ड के सनैया पंचायत के टाढ़ापर गाँव की खुशबु कुमारी राम जीविका स्वयं सहायता समूह में जुड़ी हैं और संगम जीविका महिला ग्राम संगठन की सदस्य भी हैं।
समूह में जुड़ने से पहले इनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय थी। मजदूरी करके अपना जीवनयापन कर रही खुशबु दीदी हमेशा से ये चाहती थी कि कुछ रोजगार कर परिवार की आमदनी में मदद करें लेकिन पैसे के अभाव में कुछ कर नहीं पा रही थी।
राम जीविका स्वयं सहायता समूह में जुड़ने के बाद उनके जीवन में कुछ बदलाव आया। समूह का बैंक लिंकेज हुआ। लिंकेज की राशि से 25 हजार रूपए की मदद मिली जिससे खुशबु दीदी ने एक छोटे से श्रृंगार की दुकान की शुरूआत की। धीरे-धीरे इनकी आमदनी बढ़ने लगी और समूह से लिए ऋण की वापसी भी ससमय कर रही हैं।आज खुशबु दीदी अपने पति और तीन बच्चों के साथ खुशहाल जीवन जीने की राह पर आगे बढ़ रही हैं और अब अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में दाखिला करवाई हैं। दीदी की अब ये इच्छा है कि दुकान को थोड़ा और बड़ा किया जाए जिससे कि आमदनी में बढ़ोतरी हो और अपना जीवनयापन भी खुशहाली से आगे चल सके।