बिहार में जल्द खुलेगी पहली से लेकर 10वीं तक की स्कूल, शिक्षा मंत्री ने कर दिया एलान!

बिहार
जनादेश न्यूज़ बिहार
बिहार में अब पहली से लेकर दसवीं कक्षा तक की स्कूल अगस्त महीने से खुल सकती है। बता दें इस बात का संकेत बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने अपने हालिया बयान में दिया है।  बिहार में 6 जुलाई से लेकर 6 अगस्त तक अनलाॅक 4 की गाइडलाइन जारी है। इसके खत्म होने से पहले राज्य सरकार क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक करेंगी और स्कूल खोलने पर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
खबरों के अनुसार शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने अपने हालिया बयान में बताया कि अभी फिलहाल राज्य भर में 11वीं और 12वीं समेत कुछ कॉलेजों को खोल दिया गया है ,लेकिन अगले बैठक में इस बात पर चर्चा की जाएगी की पहली से लेकर 10वीं तक की सभी कक्षाएं खोल दी जाए।
हम आपको बता दें शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कोरोना के संभावित तीसरी लहर के बारे में बात करते हुए कहा कि सरकार की सभी पहलुओं पर नजर है। डॉक्टरों द्वारा कोरोना के तीसरे लहर की आशंका जताई गई है, इसलिए सरकार बारीकी से सभी चीजों पर फैसला ले रही है।