बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत

कैमूर
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
पटना : कैमूर जिले के मोहनियां थाना क्षेत्र में रविवार रात एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। हादसा तब हुआ जब एक स्कॉर्पियो और एक कंटेनर की आमने-सामने टक्कर हो गई।
पुलिस के अनुसार, स्कॉर्पियो बनारस से मोहनियां की तरफ जा रही थी। रास्ते में उसने एक मोटरसाइकिल को बचाने के लिए अपना नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से टकरा गई। इसी दौरान, विपरीत दिशा से आ रही एक कंटेनर से स्कॉर्पियो की टक्कर हो गई।
हादसे में स्कॉर्पियो में सवार 8 लोगों और मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।