बिहार डी.एल.एड सत्र 2022-24 में नामांकन को लेकर ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू अब प्रवेश परीक्षा से होगी डीएलएड में नामांकन

नालंदा
जनादेश न्यूज़ बिहार
नालंदा : प्रेमलता मदन मोहन कॉलेज ऑफ एजुकेशन लोदीपुर,बिंद (नालंदा) के सचिव रंजीत कुमार ने बताया कि बिहार के विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में डी.एल.एड कोर्स में नामांकन के लिए विद्यार्थी को कंप्यूटर वेश प्रवेश परीक्षा से गुजारना होगा। इस प्रवेश परीक्षा के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा आज से 17 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे वर्तमान में लगभग 66 सरकारी तथा 300 निजी डी.एल.एड कॉलेज है। इसमें नामांकन मेरिट और इंटर की मेघा के आधार पर होती आई है, उन्होंने आगे बताया है कि कोविड की वजह से विगत 3 वर्षों से डी.एल.एड में नामांकन प्रवेश परीक्षा नहीं हो पाई इस संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य विकास कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार नामांकन को लेकर प्रवेश परीक्षा में कुल 450 अंको की परीक्षा होगी जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक दिए जाएंगे वहीं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटे जाएंगे। आवेदकों के लिए 12वीं में 50 फ़ीसदी अंक होना अनिवार्य है। और एससी एसटी के लिए पांच फ़ीसदी का छूट होगी, वही अभ्यर्थी की उम्र सीमा न्यूनतम 1 जनवरी 2022 को 17 वर्ष होना अनिवार्य है।
आपको बता दें कि छात्र-छात्राओं की शिकायत पर शिक्षा मंत्री ने संज्ञान लेते हुए बिहार बोर्ड को जल्द से जल्द प्रवेश परीक्षा लेने को कहा गया था जिससे कि विद्यार्थियों का सत्र सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
मोबाइल नंबर:-9811852345,9709407171