बिहार के सभी निचली अदालतों में कल से शुरू होगी न्यायिक कार्य

पटना बिहार
जनादेश न्यूज़ बिहार
पटना : कोरोना संक्रमण के कारण निचली अदालत में सभी न्यायिक कार्य बंद है लेकिन बिहार के सभी निचली अदालतों में बुधवार से वर्चुअल कोर्ट से न्यायिक कार्य की शुरुआत होगी.जिसमें सभी कोर्ट में सभी प्रकार के मुकदमों की सुनवाई होगी. मंगलवार को कोर्ट में कृष्ण जन्माष्टमी का अवकाश रहेगा इसलिए बुधवार से बिहार के सभी निचली अदालतों में वर्चुअल कोर्ट से सुनवाई होगी. पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के निर्देश पर हाईकोर्ट प्रशासन ने सभी जिला एवं सत्र न्यायाधीश को सोमवार को एक निर्देश जारी किया है वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से सभी प्रकार के मुकदमों की सुनवाई का निर्देश दिया गया है. साथ ही साथ वर्चुअल कोर्ट में मुकदमों के साक्ष्य और मुकदमों का फाइनल सुनवाई करने का भी निर्देश दिया है. जिला न्यायाधीश को यह भी निर्देश दिया गया है कि अगर संभव हो तो फिजिकल कोर्ट में सुनवाई करें यह निर्देश आगामी 3 सप्ताह के लिए है.
जानकारी के अनुसार हम आपको बताते चलें कि बिहार की निचली अदालतों में न्यायिक कार्य पूरी तरह बंद कर दिया गया था आरोपियों की नियमित जमानत और अग्रिम जमानत की सुनवाई भी बंद कर दी गई थी इस दौरान कोर्ट रिलीज और रिमांड का कार्य किया गया जिससे हजारों लोगों की नियमित जमानत व अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई नहीं हो रही थी और अब निचली अदालत में कल से सुनवाई शुरू हो जाएगी.