बारिश के साथ ओलावृष्टि ने किसानों पर बरपाया कहर,लोन लेकर किया गया था खेती, सपने रह गए अधूरे

नवादा
जनादेश न्यूज़ नवादा
नवादा-: जिले के गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम एकतारा में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से लगभग 500 एकड़ खेतों में लगे फसल पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें सब्जी ,बादाम, सूर्यमुखी, एवं मूंग की फसल पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है वही हरित क्रांति कृषक हित समूह के सदस्य जितेंद्र पासवान कृष्णा प्रसाद मुनि सिंह अशोक यादव साहिब चौधरी राजेंद्र सिंह सरजु चौधरी एवं राजो महतो सभी ने बताया कि अचानक मूसलाधार बारिश एवं ओलावृष्टि पड़ने के कारण खेतों में लगे सारे फसल पूर्ण रूप से नष्ट हो चुका है। बारिश इतना तेज हुआ कि खेतों में लगभग एक फीट पानी जमा हो गया, जिससे लगे फसल पानी में डुबकर नष्ट हो गया। जबकि हम लोगों ने हरित क्रांति कृषक हित समूह के द्वारा लोन लेकर खेती किया गया था परंतु प्राकृतिक की मार से हम सभी किसान पूर्ण रूप से बर्बाद हो चुके हैं अब हम सभी किसानों के समक्ष लोन चुकता करने का पहाड़ टूट चुका है। हम लोगों के परिवारों का भरण पोषण किस प्रकार होगा यह चिंता हम सभी को सताए जा रही है। हम लोगों का सोच यही था कि फसल तैयार हो जाने पर उसे बिक्री कर लोन की राशि को चुकता कर दिया जाएगा। बाकी बचे हुए राशि से अपने परिवारों का भरण पोषण किया जाएगा परंतु प्रकृति की मार ने सब उल्टा कर दिया है किसानों के द्वारा यह भी बताया गया है कि आज हुए ओलावृष्टि में लगभग 100 ग्राम के ओले गिरने से सारा फसल बर्बाद हुआ है। और पानी से पुरा फसल डुबा हुआ है।
नवादा से रवी भुषण के साथ कन्हाई चौधरी कि रिपोर्ट