बाढ़ के पानी में 8 दिनों तक भूखे प्यासे फंसा रहा परिवार , डीएम ने NDRF के द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित निकलवाया परिवारों को

मुंगेर
जनादेश न्यूज़ मुंगेर
मुंगेर ( ब्युरो गौरव कुमार मिश्रा) : बिहार में आई बाढ़ ने चारों तरफ तबाही मचा कर रखी है मुंगेर में एक परिवार पिछले 8 दिनों से घर की छत पर कैद था। मुंगेर के हवेली खड़गपुर प्रखंड के तेलियाडीह पंचायत के कृष्णा नगर गांव का है बरियारपुर खड़कपुर मुख्य मार्ग के बीच तेलियाडीह पंचायत के कृष्णा नगर गांव में लगभग 8 दिनों से पानी भरा हुआ है इस गांव में बाढ़ के पानी को देखते हुए 40 परिवारों ने घर छोड़ दिया और इधर उधर चले गए लेकिन एक परिवार पानी घटने का इंतजार करता रहा घटने की वजह बढ़ने लगा पानी लगातार हो रही बारिश को देखते हुए उमाकांत पासवान और उसकी पत्नी गीता को मजबूरन पड़ोसी के पक्का घर में शरण लेना पड़ा जब इस गांव में 8 से 10 फीट पानी भर गया तो मजबूरन छत पर अपने मवेशियों के साथ जा पहुंचा इस घटना की जानकारी जब मीडिया को मिली मीडिया ने इस मामले को डीएम से अवगत करवाया और फिर डीएम राजेश मीणा ने रेस्क्यू ऑपरेशन करवा कर एनडीआरएफ की टीम के द्वारा सभी फंसे लोगों को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया।