बढ़ रहे अपहरण के मामले पर वारिसलीगंज बाजार की सभी दुकान रही बंद, अपहृत की बरामदगी एवं अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी का किया मांग

नवादा
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
नवादा से प्रदीप कुमार
वारिसलीगंज : वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र में इन दिनों लगातार लव जिहाद की घट रही घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश हो गया है इसको लेकर पुलिस द्वारा कार्रवाई में बढ़ती जा रही कोताही को लेकर नगर वासियों ने आक्रोश जताते हुए बाजार को शांतिपूर्ण बंद रखा। घटना की सूचना पर पकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी वारिसलीगंज पहुंच कर थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा के साथ लोगों को समझाने उनके बीच पहुंचे। बता दे कि 17 मई को घटी ताजी घटना में एक नाबालिग युवती को स्थानीय विशेष समुदाय के एक युवक ने अपने चार पांच साथियों के साथ युवती का अपहरण कर लिया।जिसको लेकर पीड़िता की मां ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी संख्या 246/23 दर्ज कराते हुए पांच लाख नगद, सौ ग्राम सोना का आभूषण सहित युवती के अपहरण करने का आरोप लगाई है।इसके पूर्व भी वारिसलीगंज में दो युवती को बहला-फुसलाकर प्रेम जाल में फंसा अपहरण करने की घटना हो चुकी है।जिसमें एक युवती को पुलिस ने झारखंड के रांची से उसके प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर वारिसलीगंज थाना लाई थी। बरामद युवती का धर्म परिवर्तन भी करा देने जाने की बात सामने आ रही है।लगातार वारिसलीगंज में हो रही इस तरह की घटना से एक तरफ लोग दहशत में हैं।वहीं लोगों में आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है।इसी के चलते आज पूरे वारिसलीगंज में व्यवसायियों ने शांतिपूर्ण बाजार दुकान और अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर आक्रोश जता रहे हैं। नगरवासियों ने प्रशासन से ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने एवं अपहृत नवालीक की अतिशीघ्र बरामदगी की मांग की है।