बज्रपात से दो अलग अलग स्थानों पर दो मजदूर की मौत,दो गम्भीर रूप से घायल 

नवादा
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
नवादा से प्रदीप कुमार
वारिसलीगंज :प्रखण्ड क्षेत्र में आये आंधी और पानी के साथ ओले ने कई पेड़ पौधे को नष्ट किया वहीं ठनका गिरने से अपसढ़ पंचायत के जमुआवाँ गावँ के मजदूर गोरेलाल मांझी की मौत हो गयी वही दो अन्य राकेश मांझी पिता अमृत मांझी उम्र 29 बर्ष जो पकरिवारवा का बताया जाता है जो अपने ससुराल में आया हुआ था।दुर्गा मंडप के पास ठनका गिरने से गम्भीर रूप से घायल हो गए।एक अन्य महिला गौरी देवी उम्र 60 बर्ष भी बज्रपात के चपेट में आ गयी जिसके कारण गम्भीर रूप से घायल हो गयी।घायलावस्था में दोनों को इलाज के लिए वारिसलीगंज पीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने मरीज की हालत को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया ।ग्रामीणों ने बारिश छूटते ही सभी को अस्पताल लेकर पँहुँचे ,चिकित्सकों ने 55 बर्षीय गोरेलाल मांझी को मृत घोषित करते हुए अन्य का प्राथमिक उपचार करने के तुरंत बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया शाहपुर गावँ के आशिक मांझी पिता गोंगा मांझी उम्र 60 बर्ष की मौत हो गयी।ग्रामीणों ने बताया कि तेज आंधी और पानी के साथ ओले एवं ठनका गिरने से जहां गर्मी से राहत मिली वही फसलों को नुकसान भी पहुंचा।अगर ओले नही पड़ते तो मूंग एवं शब्जी की फसल को फायदा पहुंचता ।