फिर 23 संक्रमित मिले, पोजेटिव लोंगो की संख्या बढ़कर 291 हुई

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : जिले में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले चौबीस घंटो में 23 और पोजिटिव की रिपोर्ट आई है। अब यह संख्या 291 पहुच गयी है। हालाकि इसमें से 179 के स्वस्थ्य होकर घर जाने की भी सूचना है। जिले में अब कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रीय मामले 112 हो गए है। सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ताज़ा आंकड़ो में शेखपुरा प्रखंड और बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के संक्र्मीत व्यक्ति है। संक्रमितो में एक राजद नेता भी शामिल है। नगर क्षेत्र शेखपुरा के कटरा चौक, इन्दाय, पटेल चौक, चकदिवान. गिरिहिंडा, बंगालीपर महल्ले से लोगो के संक्रमण का रिपोर्ट आया है। भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा के एक कर्मी के साथ बरबीघा नगर क्षेत्र के तीन और बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के गाव के एक संक्रमित शामिल हैं। संक्रमितों के रिपोर्ट यहाँ ट्रूनेट और एंटीजेन रैपिड किट के अलावा एम्स से भी आये है। जिले में लगातार संक्रमण की रिपोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग के हाथ पाव फुला रखे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहाँ सभी कोरोना संक्रमित के सम्पर्को का भी सैम्पल लिया जा रहा है। जिले में कोरोना संक्रमितो के सम्पर्क के सैम्पल लेने के काम में तेज़ी लायी गयी है। कोरोना पोजिटिव के परिजन और उसके सम्पर्क के लोग बड़ी संख्या में जाँच के लिए यहाँ सैम्पल देने पहुच रहे हैं।