फर्जी शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल

अरवल
जनादेश न्यूज़ बिहार
अरवल : अरवल जिला अंतर्गत परासी थाना मे फर्जी कागजात के आधार पर शिक्षक की पद पर नौकरी कर रहे संजीत राज चक्रवर्ती पर कांड संख्या 59/20 के तहत केश दर्ज कर आगे कि कारवाई कि जा रही थी उक्त व्यक्ति को परासी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। संजीत राज चक्रवर्ती 2015 में नियोजित शिक्षक के रूप में वलिदाद उच्च विद्यालय में योगदान दिया था। फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर उन्होंने कुछ साल नौकरी भी किया इसी दौरान कागजात जांच के क्रम में वह फर्जी पाए गए थे। जिस कारण निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने उक्त फर्जी शिक्षक संजीत राज चक्रवर्ती पर परासी थाना में धोखा धड़ी 420 एवं अन्य उपयोगी धाराओं के साथ कांड संख्या 59/ 20 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। यह मामला लगभग 6 माह पहले की है ,तब से उक्त फर्जी शिक्षक फरार चल रहे था। जिसे गुप्त सूचना के आधार पर वरीय पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में परासी पुलिस ने अरवल वासिलपुर घर से गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया।अरवल से तबरेज़ अंसारी के रिपोर्ट ।