पुलिस अधीक्षक के आगमन की तैयारियां जोरों पर

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
सोनो (सरोज कुमार दुबे ) : पुलिस अधीक्षक डॉ० इनामुलहक मेंगनू के आगमन को लेकर सोनो थाने में तैयारियां जोरों पर है। इसके लिए थाना परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ,पुअनि अमरेंद्र कुमार सिंह, पुअनि उपेन्द्र सिंह, एएसआई रामाशीष यादव, एएसआई शब्वीर अहमद ,थाना प्रबंधक राकेश कुमार, सहित चौकीदार ने अपने हाथों से थाना परिसर में साफ सफाई की। साथ ही थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजेश कुमार, थाना मैनेजर राकेश कुमार और पुलिस कर्मियों ने स्वच्छता की शपथ भी ली। इस अवसर पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि आसपास की स्वच्छता से हमें स्वच्छ हवा मिलती है और हमारा स्वास्थ्य बेहतर बना रहता है। स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता अभियान को जीवन में उतारने की जरूरत है। उनके शब्दों में लोगों के शाररिक और मानसिक विकास के लिए स्वच्छता बेहद जरूरी है। स्वच्छता अभियान व वृक्षारोपण से वातावरण शुद्ध होता है। इस से लोगों को गंभीर बीमारियों से बचाया जा सकता है। स्वच्छता से ही डेंगू, मलेरिया, डायरिया जैसे महामारी के प्रकोप से लड़ा जा सकता है और एक स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सकता है।