पिछड़ों वंचितों और गरीबों के आवाज थे : – जगदेव प्रसाद

नालंदा बिहार शरीफ
 जनादेश न्यूज़ नालंदा
बिहारशरीफ : युवा जनता दल यू नालंदा के साथियों के द्वारा बिहार शरीफ के रामचंद्रपुर स्थित कुशवाहा छात्रावास में बिहार लेनिन शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस एवं पूर्व राष्ट्रपति डा सर्वपल्ली राधाकृष्ण जी जयन्ती पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई इस अवसर पर किसान नेता जगलाल चौधरी प्रखंड जनता दल यू अध्यक्ष संजय कुशवाहा युवा जनता दल यू नालंदा के लोकसभा प्रभारी धनंजय देव ने कहा कि जगदेव बाबू एक विचार थे कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जदयू लोकसभा प्रभारी ने की उन्होंने कहा था कि हमने जिस लड़ाई की शुरुआत की है वह बहुत कठिन है उसमें अग्रिम पंक्ति के लोग मारे जाएंगे द्वितीय पंक्ति के लोग जेल जाएंगे तृतीय पंक्ति के लोग राज सत्ता हासिल करेंगे जीत अंततोगत्वा हमारी ही होगी.कहा जाता है पूत के पांव बचपन में ही दिख जाते हैं जिस तरह से विद्रोही स्वभाव उनका बचपन में ही दिख गया था किशोरावस्था में अच्छे कपड़े पहनने एवं जातिगत ताना मारने के कारण सहपाठियों की पिटाई एवं आंख में धूल झोंकी जगदेव प्रसाद एक ओजस्वी वक्ता थे उनके नारे और ललकार जनमानस के हृदय पटल पर अमिट छाप छोड़ जाती थी और लोगों का कारवां उनके साथ हो जाता था वह हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनके द्वारा किए गए सामाजिक राजनीतिक और सांस्कृतिक आंदोलन एक नए युग की ओर मोड़ ले चुका है जगदेव प्रसाद ने जो गरीबों के विकास का सपना देखा था उसे बिहार के विकास पुरुष नीतीश कुमार ने साकार करने का काम किया है बिहार में चल रही योजनाओं का लाभ गरीबों से ही शुरू की होती है तथा समाज में हास्य पर खड़े लोगों पर खत्म होती हैं तथा हर वर्गों का न्याय के साथ विकास करना हमारी सरकार का लक्ष्य रहा है बिहार में चल रही योजनाओं का अनुसरण देश में अन्य राज्य एवं केंद्र की सरकार कर रही है यह नेता नीतीश कुमार जी के कुशल नेतृत्व का कमाल है इस अवसर पर युवा जदयू के साथियों के द्वारा पौधारोपण किया गया इस अवसर पर युवा जदयू नेता विकाश वर्मा, संजीत यादव , कुणाल किशोर , सौरभ यादव , बंटी यादव , उत्पल कांत कुशवाहा , सौरभ कुमार , पवन कुमार शर्मा , धर्मेंद्र कुमार, राजेश कुमार ,दीपक कुमार,पप्पू कुमार , आकाश कुमार काजल , सुभाष कुमार , विकाश विद्यार्थी , अनुज कुमार , अमित यादव , सन्नी शर्मा ,सोनु कुशवाहा, गौरव कुमार,पंकज कुमार , सतीश , जितेंद्र कुमार , चिंटू वर्मा , संवीर कुमार , मौजूद रहे.