पतौना गाँव में गोली लगने से एक युवक घायल,ईलाज के लाया गया सदर अस्पताल जमुई,पटना रेफर ।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
बरहट (धीरज कुमार सिंह )
बरहट; मलयपुर थाना क्षेत्र के पतौना गाँव में सुभाष मंडल ने 37 वर्षीय दिलीप मंडल को गोली मारी,गोली दायें सीने के पास लगने के बाद वह बुरी तरह से लहू-लुहान हो गया और परिजनों ने घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई लेकर आए । जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि दोनो में गहरी दोस्ती थी एक समय था जब दोनों एक ही साथ रहते थे और एक ही साथ खाते थे ।लेकिन पारिवारिक कलह होते ही सुभाष मंडल उसके जान का दुश्मन हो गया ।बताया जाता है कि दिलीप मंडल पिता नेमन नारायण मंडल पेशे से राजमिस्त्री का काम करता था।वह जमुई बाजार में राजमिस्त्री का काम करके अपने मोटरसाइकिल से रोज की तरह शाम को मलयपुर पतौना गाँव वापस लौट रहा था।जैसे ही पतनेश्वर पुल के नीचे पतौना मोड़ से नदी के रास्ते होते हुए घर की ओर जा रहे थे कि अचानक पूर्व से धात लगाये सुभाष मंडल पिता रामचन्द्र मंडल ने दिलीप मंडल का मोटरसाइकिल को रोककर दाएं हाथ के सीने के पास में एक गोली मारी और गोली लगने के बाद दिलीप मंडल गिर गए ।गोली चलने की आवाज को सुनकर पतौना मोड़ से ग्रामीण लोग दौड़ कर पहुँचे।परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से दिलीप मंडल को टेम्पू पर लोड कर जमुई सदर अस्पताल पहुंचाया । जहाँ उसका इलाज चल रहा है डाक्टर ने बताया कि वे सामान्य तौर पर ठीक है। लेकिन बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।
गोली चलने की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष शिव कुमार सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर निरीक्षण किया,और दिलीप मंडल के बयान पर सुभाष मंडल के घर पर मलयपुर थाना के एसआई संजय कुमार सिंह ने दल बल के साथ छापा मारा।लेकिन तब तक वो फरार हो गया था। घटना की जानकारी मिलने पर समाज सेवी आई पी गुप्ता घायल दिलीप मंडल को देखने सदर अस्पताल जमुई पहुँचे और उनके बेहतर ईलाज के डाक्टरों से मिलकर बातचीत की।घायल दिलीप मंडल को ढांढस दिया और परिजनों को भी तसल्ली दी गई।घटना के बारे में ग्रामीण लोग दबी जुबान से बताते हैं कि यह प्रेम प्रसंग का मामला है।इसकी पुष्टि,जांच के बाद ही हो पायेगा।फिलहाल जमुई पुलिस एवं मलयपुर थाना जांच में जुटी हुई हैं।