पटना के प्रसिद्ध Youtuber और शिक्षक खान सर के खिलफ छात्रों को उकसाने का मामला दर्ज

पटना
जनादेश न्यूज़ बिहार
बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर प्रसिद्ध Youtuber और टीचर खान सर   के खिलाफ पत्रकार नगर थाने में केस दर्ज हुआ है 15 से अधिक लोगो को नामजद बनाया गया है तो 500 से अधिक अज्ञात मालो को इस केस में दर्ज किया गया है आपको बता दे खान सर (Khan Sir) के ऊपर छात्रों को उकसाने और तोड़फ़ोड़ का आरोप लगा है
आपको बता दे कि RRB -NTPC परीक्षा में धांधली को लेकर छात्र लगातार 3 दिनों से प्रदर्शन पर उतरे हुए है गया में छात्रों ने 2 बार ट्रैन कि बोगियों में आग लगा दी है वहीं जहानाबाद में भी जमकर उत्पात मचा रहे है छात्रों का ये हंगामा और प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है जबकि रेल मंत्रालय कि तरफ से जांच पड़ताल के सख्त आदेश जारी कर दिए गए है बिहार (Bihar) के साथ देश के दूसरे इलाको में भी उग्र प्रदर्शन शुरू हो गया है इस प्रदर्शन को देखते हुए NTPC ने RRB कि लेवल 1 एग्जाम पर रोक लगा दी है
रेलवे मंत्रालय कि तरफ से जानकारी सामने आई है कि एग्जाम पर रोक लगाने के साथ ही एक कमेटी का भी गठन किया गया है खुद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने छात्रों से अपील की थी कि वे सरकारी सम्पति को नुकसान न पहुंचाए इससे जान माल कि भयानक हानि हो सकती है इस मामले के निपटारे के लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया है और छात्रों कि समस्या का समाधान जल्द ही किया जाएगा लेकिन इसके बावजूद छात्र रुकने का नाम नहीं ले रहे है रेल मंत्री का कहना है कि ये उनकी खुद कि सम्पति है इसे नुकसान पहुंचाकर कानून को अपने हाथो में न ले
रेल मंत्री का कहना है कि सभी छात्र हमारे लिए भाई के सामान है हम उनके मामलो को लेकर सवेंदनशील है और कहा कि कुछ लोग छात्रों को भर्मित करने कि कोशिश कर रहे हिअ और फायदा उठा रहे है वहीं आज पटना के प्रसिद्ध Youtuber और शिक्षक खान सर के खिलफ पत्रकार थाने में केस दर्ज हुआ है जिन पर छात्रों को उकसाने का आरोप लगा है