नाली का पानी बहाने के सवाल पर हिंसक संघर्ष , 6 घायल

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा / चेवाड़ा : जिले के करण्डे थाना अंतर्गत तियाय गांव में घर का नाली का पानी सड़क पर गिरने पर बदमाशों ने महिला व उसके दो बेटे को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया ।जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बाबत घायल महिला सविता देवी ने बताया कि सड़क के किनारे नाली का निर्माण नहीं होने के कारण घर का पानी का कोई निकास नहीं है ।जिसके कारण घर का पानी घर के आगे व कुछ पानी सड़क पर चली जाती है। जिसको लेकर दूसरे पक्ष के द्वारा बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा था‌। जिसका विरोध करने पर रविवार की देर रात्रि कारू महतो,लक्ष्मी महतो, तेजू महतो सहित 8 लोगों की संख्या में आकर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा ।इस घटना में सविता देवी उसके पुत्र शिशुपाल कुमार व मनु कुमार के साथ-साथ पड़ोसी अनिल पासवान की पत्नी रिंकू देवी भी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। उधर इस घटना में दूसरे पक्ष के दो लोंगो के घायल होने की खबर मिली है। थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।