नहीं रहें भजन सम्राट नरेंद्र चंचल, PM मोदी समेत तमाम बड़ी हस्तियों ने जताया दुख

देश
 जनादेश न्यूज़ सेंट्रल डेस्क
प्रसिद्ध भजन सम्राट नरेंद्र चंचल (Narendra Chanchal) का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के अपोलो अस्पताल में आज अंतिम सांस ली। नरेंद्र चंचल पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन पर प्रधानमंत्री मोदी समेत तमाम दिग्गज हस्तियों ने दुख जताया है. 
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘लोकप्रिय भजन गायक नरेंद्र चंचल जी के निधन के समाचार से अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने भजन गायन की दुनिया में अपनी ओजपूर्ण आवाज से विशिष्ट पहचान बनाई। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम् शांति!’
भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने नरेंद्र चंचल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि ‘ये जानकर बहुत दुख हुआ कि प्रतिष्ठित और सबसे ज्यादा प्यारे नरेंद्र चंचल हमें छोड़कर चले गए. उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना. उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना.
भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने नरेंद्र चंचल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि ‘ये जानकर बहुत दुख हुआ कि प्रतिष्ठित और सबसे ज्यादा प्यारे नरेंद्र चंचल हमें छोड़कर चले गए. उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना. उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना.’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी और लिखा कि ‘भजन सम्राट एवं गायक श्री नरेंद्र चंचल के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है। उनके द्वारा गाए गए भजन संगीत प्रेमियों की स्मृतियों में हमेशा ताज़ा रहेंगे। उनके निधन से संगीत की दुनिया की बड़ी क्षति हुई है।मैं उनके परिवार एवं उनके प्रसंशकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति!’
बता दें कि नरेंद्र चंचल देवी मां के भक्ति गीतों के लिए जाने-जाते थे। उन्हें बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है।
बता दें कि नरेंद्र चंचल पिछले कई दशकों से कीर्तन और जगरातों की दुनिया में सक्रिय थे. उन्होंने राज कपूर की फिल्म बॉबी में ‘बेशक मंदिर मस्जिद तोड़ो’ गाना गाया. इसके अलावा उनका भजन ‘चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है’ आज भी लोगों की जुबान पर रहता है। उन्होंने कई फिल्मों के लिए भी गाना गाए।