नवादा के कबीरपुर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, कहा गरीब-गुरबा तबकों के लिए सरकार कर रही काम, कृषि विभाग और जीविका के द्वारा लगाये गये स्टॉल देखकर खुश हुए मुख्यमंत्री

नवादा
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
नवादा से प्रदीप कुमार की रिपोर्ट।
नवादा:हमलोग सभी जिलों में जाकर एक-एक चीज को देख रहे हैं। यह देखना जरूरी है कि कहां पर कितना काम हुआ है। गरीब-गुरबा तबके के लोगों के लिए जो काम किया जा रहा है उससे वे लोग और आगे बढ़ेंगे। कहीं जाने पर अगर यह पता चलता है कि यहां पर काम नहीं हो रहा है तो उसी समय हम जिलाधिकारी को समाधान करने का आदेश देते हैं। उक्त बातें रविवार को समाधान यात्रा में नवादा जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के महादलित टोला कबीरपुर व भगवानपुर गांव पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा। उन्होंने कहा कि समाधान यात्रा के तहत लोगों से मिलने और उनकी बातों को सुनने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि इसबार वर्षापात कम होने से बिहार के नौ जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। इन इलाकों का हमने एरियल सर्वे किया था और कुछ जगहों पर जाकर हमने जमीनी हकीकत को भी जानने का काम किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कम वर्षापात के कारण जो किसान खेती नहीं कर पाये थे, उनको जो मदद देनी थी हमारी सरकार ने दे दी है। इसके अलावा जो भी उपज हुई है, उसका प्रोक्योरमेंट का काम भी चल रहा है। इसका क्या किया जाना है उसको भी देखा जा रहा है। सीएम ने कहा नवादावासियों को इसी साल मिलने लगेगा गंगा जल उद्धव योजना का लाभ नवादा में गंगाजल पहुंचाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत जल्द गंगाजल नवादा के हर घर तक पहुंच जायेगा। इसी साल कुछ ही महीनों में उसे पूरा कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमने सुझाव दिया है कि गंगाजल को किस रास्ते से ले जाया जाए इसपर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि गंगाजल पहुंचाने को लेकर काम तेजी से जारी है। सीएम के कबीरपुर पहुंचते ही ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत, किया कृषि विभाग के कार्यों का अवलोकन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसे ही कबीरपुर पहुंचे, ग्रामीणों ने जिंदाबाद का नारा लगाकर ढोल बाजे के साथ भव्य स्वागत किया। तत्पष्चात कबीरपुर महादलित टोला का भ्रमण कर मुख्यमंत्री ने विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने उद्यान निदेशालय द्वारा कबीरपुर गांव में लगाई गई प्रदर्शनी, सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के तहत आलू और गेहूं की हो रही खेती का मुख्यमंत्री देखकर काफी खुश दिखे। मुख्यमंत्री ने जिला बागवनी विकास समिति नवादा, जिला उद्यान कार्यालय नवादा द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में जैविक तरीके से उत्पादित मशरूम, पान, केला तथा पपीता आदि का अवलोकन किया और उत्पादकों से खेती को लेकर बातचीत किया। उन्होंने पॉली हाउस में हाइड्रोफोनिक फार्मिंग के द्वारा लेटूस व बेसिल की खेती तथा जैविक तरीके से उत्पादित टमाटर, अमरूद, मूली, बैगन आदि के संबंध में उत्पादकों से जानकारी ली। गांव में संचालित योजनाओं से हुए रू-ब-रू, दिया लाभार्थियों को चेक कबीरपुर महादलित टोला में रहे सामुदायिक भवन में बिहार महादलित विकास मिशन के तहत संचालित भारती किशोर समूह की बालिकाओं से मुख्यमंत्री मिले। मुख्यमंत्री ने कबीरपुर महादलित टोला का भ्रमण करते हुए मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाईट योजना तथा जल-जीवन हरियाली अभियान के तहत जीर्णोद्धार किये गये कुएं, हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली और नाली योजना का भी जायजा लिया। सतत् जीविकोपार्जन योजना के लाभार्थी जीविका दीदियों के द्वाराच खोले गए राशन व श्रृंगार की दुकान के अलावा गौपालन एवं मुर्गीपालन का भी मुख्यमंत्री ने जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभुकों को मुख्यमंत्री ने चेक प्रदान करते हुए उद्योग विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी मुख्यमंत्री ने सराहना किया। अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना तथा मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना आदि के संबंध में दिए गए लाभ को लेकर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।
545 लाभान्वित परिवारों के बीच 1 करोड़ 91 लाख रुपये का दिया चेक
मुख्यमंत्री ने विभिन्न जीविका समूहों की दीदियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत 545 लाभान्वित परिवारों के बीच 1 करोड़ 91 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। साथ ही जीविका दीदियों को सतत् जीविकोपार्जन योजना का किट
मुख्यमंत्री ने सौंपा। कबीरपुर गांव में भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना, मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना तथा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के लाभार्थियों को भी सीएम नीतीश कुमार ने चेक प्रदान किया। समाधान यात्रा के क्रम में उन्होंने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लाभुकों एवं कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित छात्रों को भी सर्टिफिकेट प्रदान किया। सात निश्चय योजना पार्ट-टू से हुए अवगत प्राथमिक विद्यालय कबीरपुर में सात निश्चय योजना पार्ट- 2 के तहत महादलित, दलित, अल्पसंख्यक एवं अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत संचालित साक्षर सखी अभियान का सीएम ने निरीक्षण किया। वहीं बुनियादी साक्षरता परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके दीदियों को मुख्यमंत्री ने प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया। मुख्यमंत्री कबीरपुर महादलित टोला का भ्रमण करने के बाद भगवानपुर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने पंचायत सरकार भवन का अवलोकन कर नवनिर्मित तालाब में बत्तख पालन को देखा और मत्स्य पालन के लिए तालाब में मछली का जीरा भी छोड़ा। तत्पष्चात कृषि विभाग द्वारा पंचायत सरकार भवन में लगाये गये कृषि यंत्रों का प्रदर्षनी को देखा, जिसमें मिनी राईस मिल से धान का चावल तैयार करते देख काफी खुश हुए। उन्होंने एक किसान को कृषि यंत्र का चाबी भी सौंपा। भगवानपुर में समाधान यात्रा सम्पन्न करने बाद मुख्यमंत्री सीधे अपने काफीले के साथ सड़क मार्ग से नगर के नवनिर्मित इंजीनीयरिंग कॉलेज पहुंचकर जीविका दीदियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुनने का काम किया। मुख्यमंत्री यहां से निकलने के बाद सीधे जिला अतिथि गृह पहुंचे, जिसके बाद वह अपने काफीले के साथ समाहरणालय पहुंचकर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद मुख्यमंत्री आईटीआई के मैदान पहुंचकर हेलिकॉप्टर से गन्तव्य के लिए रवाना हो गये।
समाधान यात्रा के दौरान जूटे रहे अधिकारी
समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, उद्योग मंत्री सह नवादा जिले के प्रभारी मंत्री समीर कुमार महासेठ, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, गोविंदपुर विधायक मो कामरान, हिसुआ विधायक नीतू कुमारी, नवादा विधायक विभा देवी, रजौली विधायक प्रकाश वीर, पूर्व विधायक कौषल यादव, पूर्व विधायक प्रदीप कुमार, पूर्व एमएलसी सलमान रागीव, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, अपर मुख्य सचिव शिक्षा दीपक कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, सचिव अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण दिवेश सेहरा, कृषि सचिव एन सरवन कुमार, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जीविका सह मिशन निदेशक जल-जीवन हरियाली अभियान राहुल कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था संजय सिंह, आयुक्त मगध प्रमंडल मयंक बरबड़े, पुलिस महानिरीक्षक मगध प्रक्षेत्र क्षत्रनील सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक सुरक्षा मनोज कुमार, नवादा डीएम उदिता सिंह तथा नवादा एसपी अम्ब्रीष राहुल सहित कई जनप्रतिनिधि व वरीय पदाधिकारी आदि मौजूद थे।