नवादा के अनाम क्लीनिक में प्रसूता की मौत,परिजनों ने किया हंगामा

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नवादा
नवादा से रिन्कू के साथ रामजी प्रसाद की रिपोर्ट 
 नवादा : अवैध क्लीनिक में फिर एक बार प्रसूता की हुई मौत। मामला बीती रात नवादा के स्टेडियम रोड की है। यहां एक अनाम क्लीनिक में गर्भवती महिला का पृशव के लिए आशा सेविका द्वारा लाया गयायहा नर्स एक जिसका नाम रिंकू कुमारी बताया जाता है अवैध रूप से क्लीनिक चलाती है और महिलाओं को प्रसव कराती है ।इसीक्लीनिक में रात जिले के रोहथाना के माडरआ गांव निवासी नवीन चौधरी की पत्नी शोभा देवी को प्रसव के लिए धोखा देकर भर्ती कराया गया
। यहां ना तो कोई डॉक्टर रास्ता है ना कोई स्टॉफ ।नर्स ।ही इलाज औरऑपरेशन कर बच्चा का डिलीवरी कराती है। शोभा का भी आपरेशन कर डिलीवरी कराई। डिलीवरी के बाद महिला शोभा देवी की हालत नाजुक हो गई ऐसेमें नर्स और आशा घबरा गई और जल्दी बाजी में वे दोनों शोभा को लेकर बिहारशरीफ चली गई ।बिहार शरीफ मे मौसमा नामक क्लीनिक में भर्ती कर दोनों फरार हो गए ।शोभा की हालत बल्कि यूं कहें की मृत्यु नवादा मे ही हो चुकी थी।उसके शव को परिजनों के दिलासा दिलाने के लिए बिहारशरीफ में ले जाकर फर्जी क्लीनिक में भर्ती करा दिया औरखुद दोनों फरार हो गए ।बता दे के नवादा सदर अस्पताल में आशा सेविका और एंबुलेंस चालक बड़े पैमाने पर नवादा और पटना के फर्जी क्लिनिको का दलाली करते और रोगियों को बहला-फुसलाकर फर्जीक्लिनिको में ले जाकर भर्ती कर आते है जिसका खामियाजा रोगियों को भुगतना पड़ता है। शोभा देवी के साथ भी यही हुआ। बीती रात उसके परिजन प्रसव के लिए उसे नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराना चाह रहे थे पर आशा ने जिसका नाम वह लोग नहीं जानते हैं अस्पताल परिसर से बहला-फुसलाकर ले जाकर एक अनाम स्टेडियम रोड के क्लीनिक में भर्ती करा दिया। यहां कोई डॉक्टर नहीं रहते हैं बल्कि नर्स ही डॉक्टर का काम करती है ।नर्स ने ऑपरेशन कर बच्चा तो निकाल लिया परंतु शभा को नहीं बचा पाई ।इस मामले में शोभा देवी के परिजन थाना मे फर्जी महिला चिकित्सक औत आशा के खेलफ मामला दर्ज करने की तैयारी कर रहे है।उधार क्लिनिक को बन्द कर सभी फरात हो गये है। ��