दक्षता वृद्धि से उपभोक्ताओं को लाभ पहुँचा रही विद्युत वितरण कंपनियां, गत वित्तीय वर्ष की तुलना वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में राजस्व वसूली में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी

नालंदा
जनादेश न्यूज़ पटना
पटना। राज्य की दोनों वितरण कम्पनियों ने राजस्व वसूली में विगत 3 वर्षों के प्रदर्शन में लगातार सुधार करते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में भी राजस्व की रिकार्ड वसूली की है। गत वर्ष की राजस्व वसूली में 14 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी यानी कुल 1852 करोड़ रूपये की अधिक वसूली के साथ कुल 15107 करोड़ रूपये की वसूली की गई है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019-20 में वितरण कम्पनियों द्वारा मात्र 8598 करोड़ रूपये का राजस्व संग्रहण किया था जिससे लगभग पौने दो गुना (76 प्रतिशत) अधिक राजस्व का संग्रहण करते हुए 15107 करोड़ रूपये की कुल वसूली दर्ज की गई है। विगत 4 वर्षों के राजस्व संग्रहण की वृद्धि का आंकड़ा देखें तो औसतन प्रत्येक वर्ष लगभग 14.3 प्रतिशत की दर से राजस्व संग्रहण में लगातार वृद्धि हो रही है। इस अवधि में उपभोक्ताओं को 6.9 प्रतिशत औसतन वृद्धि दर के साथ बिजली की आपूर्ति की गई है।
वितरण कम्पनियों द्वारा निरंतर सुधारों एवं कार्यों में दक्षता लाने के कारण ए०टी० एण्ड सी० लॉस जो वर्ष 2019-20 में 35.12 प्रतिशत था वह घटकर अब वर्ष 2023-24 में 21.74 प्रतिशत मात्र रह गया है। वितरण कम्पनियों के कार्यों को आंकने के लिए बिलिंग एवं कलेक्शन एफिसिएंसी देखा जाता है। बिलिंग एफिसिएंसी 2019-20 में 75.41 प्रतिशत थी जो बढ़कर 83.11 प्रतिशत हो गई है तथा कलेक्शन एफिसिएंसी 86 प्रतिशत से बढ़कर 94.17 प्रतिशत हो गई है। इस दक्षता वृद्धि की बदौलत ही राज्य के उपभोक्ताओं को पिछले कई वर्षों से बिना किसी अतिरिक्त वित्तीय भार के निरंतर सेवा प्रदान करने में वितरण कम्पनियां सफल रही हैं। इसी कारण अगले वित्तीय वर्ष 2024-25 में सभी उपभोक्ताओं को विद्युत दर में 15 पैसे प्रति यूनिट की कमी का लाभ भी प्राप्त होगा।
यह भी उल्लेखनीय है कि राजस्व संग्रहण में प्रति यूनिट आपूर्ति की गई बिजली पर वर्ष 2019-20 में 2 रूपया 90 पैसा का संग्रहण किया जाता था जो वर्ष 2023-24 में 1 रूपये (34.5 प्रतिशत) बढ़कर 3 रूपया 90 पैसा हो गया है। वितरण कंपनियों द्वारा दिए गए एक रोचक आंकड़े के अनुसार पहले जहाँ 50 प्रतिशत से भी कम उपभोक्ताओं से भुगतान प्राप्त किया जाता था, उसमें गुणात्मक वृद्धि कर वितरण कम्पनियों ने इस वर्ष 85 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ताओं से कम से कम एक बार बिल का भुगतान प्राप्त किया है।
वितरण कम्पनियों द्वारा अपनी आय का स्त्रोत बढ़ाने के लिए विगत तीन वर्षों से पावर एक्सचेंज के माध्यम से बिजली की बिक्री करने की पहल भी की है जिससे इस वर्ष लगभग 2267 करोड़ रूपये की आय हुई है। वितरण कम्पनियों के राजस्व संग्रहण में नियुक्त सभी कर्मियों के केन्द्रीयकृत अनुश्रवण के लिए समीक्षा ऐप बनाया है जिसके इस्तेमाल से न केवल वैज्ञानिक तरीके से जमीनी लक्ष्य निर्धारण करने में मदद मिली है बल्कि राजस्व संग्रहण में भी कई त्रुटियों का पता कर उन्हें दूर करते हुए लगातार राजस्व संग्रहण में बेहतर प्रदर्शन किया जा रहा है। वर्ष 2022-23 में वितरण कम्पनियों ने 215 करोड़ रूपये का लाभ अर्जित किया था और इस वर्ष 1852 करोड़ रुपए का अर्जित किया है।