डॉ राकेश रंजन ने बांटा 5 हजार फलदार और इमारती पेड़ के पौधे

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : रविवार को बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में जदयू बरबीघा विधानसभा प्रभारी डॉ राकेश रंजन के नेतृत्व में जदयू के वरिष्ठ नेता जमुई जिला के संगठन प्रभारी जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ अर्जुन प्रसाद पूर्व राज्य परिषद सदस्य उमेश पटेल ,शेखोपुर सराय प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश प्रसाद ,शेखपुरा प्रखंड अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रसाद, जदयू नेता पिंकू महतो, लवकुश प्रसाद ,शंभू प्रसाद एवं दर्जनों जदयू के सम्मानित नेता ने बरबीघा विधानसभा के पांची, महानंदपुर, महवतपुर ,सुगिया ,जीयन बीघा ,देवले एवं अन्य कई गांव में रविवार को 5000 फलदार एवं बेशकिमती लकड़ी का पौधा किसानों के बीच वितरण करवा कर लगवाया गया। इस मौके पर डॉ राकेश रंजन ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज के दिन 2.5 करोड़ पौधा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किए थे । लेकिन लक्ष्य से भी ज्यादा पेड़ आज पूरे बिहार में लगाया जाएगा और उसमे बरबीघा विधानसभा कहीं पीछे नहीं रहेगा ।बरबीघा विधानसभा के प्रत्येक पंचायत एवं गांव में जाकर रविवार से लगातार वृक्षारोपण का कार्यक्रम डॉ राकेश के टीम के द्वारा निरंतर किया जाएगा।