डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबन्ध, सीसीटीवी अनिवार्य- चकाई इंस्पेक्टर,दुर्गा पूजा को ले चकाई में शांति समिति की बैठक आयोजित

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
चकाई(श्याम सिंह तोमर) : रविवार को चकाई थाना परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चाँद की अध्यक्षता में दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक को संबोधित करते हुए विधान परिषद सदस्य संजय प्रसाद ने कहा के चकाई विधानसभा में सभी समुदाय के लोग मिलकर प्रत्येक पर्व का आनंद लेते हैं . जिसे इस बार भी लोग बनाए रखेंगे. सरकार एवं पूरा प्रशासन पूजा समिति एवं आप लोगों के साथ है. बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने कहा कि प्रतिमा स्थापित करने के लिए सभी पूजा समिति को अनिवार्य रूप से अनुज्ञप्ति लेना है. पंडाल में अग्निशामक यंत्र एवं बालू रखना ,सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य किया गया है . इसके अलावा सभी वॉलिंटियर्स को बैच लगाकर मेला परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु तत्पर रहेंगे. किसी भी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य है. बगैर अनुमति के सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. पुजा एवं मेले के सफल आयोजन के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल पूजा पंडाल में सादे लिबास में मौजूद रहेंगे. साथ ही पूजा पंडालों में उचक्कों पर कड़ी नजर रहेगी.वहीं इस दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद ने कहा कि सभी समुदाय के लोग पूर्व की भांति सांप्रदायिक सौहार्द के वातावरण में मेले का आनंद लें और किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखें इसकी तुरंत सूचना प्रशासनिक पदाधिकारियों को दें.अंचलाधिकारी अजित कुमार झा, एसआइ राजकुमार यादव, कन्हैया लाल गुप्ता, जिप सदस्य गोविंद चौधरी, राजीव रंजन पांडेय, शालिग्राम पाण्डेय,अनिल साह, भुवनेश्वर पासवान, रामेश्वर यादव, नुन्धन शर्मा, मोती पासवान, मुन्ना साव, शिवनारायण यादव, अमरनाथ चौधरी, जसवंत सिंह सुरेश चंद्र गिरी ,मिथिलेश राय, अनिल शाह ,मिथलेश राय, मो० सिकन्दर, महेंद्र सिंह, शंभुनाथ पांडेय, मो० मुमताज, कामेश्वर दास, नीरज कुमार नगीना, ओमप्रकाश पासवान, प्रदीप राय, चुलबुल राय, दिवाकर चौधरी, बिंदेश्वरी वर्मा,नकुल यादव, राहुल पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.