कुंदन कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी, नालन्दा एवं श्री भारत सोनी, पुलिस अधीक्षक, नालंदा द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर नालंदा कालेज अवस्थित मतगणना केंद्र परिसर में विधि व्यवस्था , शांति व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का निरीक्षण किया गया।
नालन्दा कॉलेज परिसर में मतगणना कार्य हेतु विधान सभावार अंकित मतगणना भवनों का नाम निम्नवत् है:-
1. 171- अस्थावां विधान सभा क्षेत्र मतगणना भवन का नाम -Physics Block
2. 172- बिहारशरीफ विधान सभा क्षेत्र मतगणना भवन का नाम – Examination Hall
3. 173 – राजगीर विधान सभा क्षेत्र मतगणना भवन का नाम -Amarnath Bhavan
4. 174 – इस्लामपुर विधान सभा क्षेत्र मतगणना भवन का नाम -MCA Department
5. 175 – हिलसा विधान सभा क्षेत्र मतगणना भवन का नाम -N. Block (1st Floor)
6. 176- नालन्दा विधान सभा क्षेत्र,
मतगणना भवन का नाम -N. Block (Ground Floor)
7. 177- हरनौत विधान सभा क्षेत्र,
मतगणना भवन का नाम – Chemistry Department
है।
उक्त मतगणना भवनों में सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं संबंधित कर्मी अपने-अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
मतगणना केंद्र में विधानसभा वार काउंटिंग एजेंट का प्रवेश करने के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि नालंदा कॉलेज, नालंदा में अवस्थित मतगणना केंद्र पर दिनांक 14 नवम्बर 2025 को प्रातः 08:00 बजे से मतगणना कार्य प्रारंभ होगा।
उन्होंने कहा कि मतगणना लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अत्यंत महत्वपूर्ण चरण है। अतः प्रत्येक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त कर्मी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ करेंगे।
उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य सीसीटीवी की निगरानी में की जाएगी, काउंटिंग एजेंट का प्रवेश पूरी तरह से फ्रीस्किंग के पश्चात ही किया जाएगा, मतगणना कार्य के लिए सुरक्षा घेरे एवं सुव्यवस्थित आवागमन की विशेष व्यवस्था की गई है।
निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी दण्डाधिकारी अपने क्षेत्र के प्रवेश द्वारों पर पासधारियों की सघन जांच करें तथा बिना वैध पास के किसी भी व्यक्ति को परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं देंगे।
मतगणना हॉल में प्रवेश से पूर्व सभी कर्मियों की विधिवत जांच की जाएगी तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, बैग आदि की तलाशी अनिवार्य रूप से की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि मतगणना प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने या अनुशासनहीनता करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि मतगणना दिवस पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। प्रथम सुरक्षा घेरे में पुलिस बल द्वारा पास की जांच एवं प्रवेश नियंत्रण किया जाएगा, द्वितीय घेरे में सशस्त्र बलों की तैनाती होगी तथा तृतीय घेरे में रिजर्व पुलिस बल तैयार स्थिति में रहेंगे।
मतगणना कार्य पारदर्शिता, स्वतंत्र, स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराया जाएगा, मतगणना केंद्र के अंदर किसी भी तरह के उद्दंडता करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा, उन्हें चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, मतगणना केंद्र में सुरक्षा का चाक चौबंद व्यवस्था किया गया है, नियंत्रण कक्ष से पल-पल की जानकारी रखी जा रही है ।
मतगणना केंद्र के भीतर
किसी भी व्यक्ति को मोबाइल फोन, सिगरेट, माचिस, चाकू, ब्लेड, हथियार, ज्वलनशील पदार्थ, खैनी, तंबाकू, आग्नेयास्त्र आदि ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारीगण मतगणना के दौरान पूरी तत्परता से निगरानी रखेंगे ताकि मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो सके।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहें तथा मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या या सूचना तुरंत नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराएँ।
मतगणना परिसर के चारों ओर नो-एंट्री जोन घोषित रहेगा। केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। मतगणना केंद्र के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्रों, जुलूस या भीड़ के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
मतगणना केंद्र पर जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता, पेयजल, बिजली, चिकित्सा, संचार एवं शौचालय , की समुचित व्यवस्था की गई है।
मतगणना परिसर के मीडिया सेंटर में टीवी, इंटरनेट, नाश्ता,खाना, पानी सहित बैठने के लिए कुर्सी आदि की उत्तम प्रबंध किया गया है ।
जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि नालंदा जिला प्रशासन मतगणना कार्य को शांतिपूर्ण, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराने के लिए पूर्ण रूप से कटीबद्ध है। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की, कि वे लोकतांत्रिक मर्यादा का पालन करते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे ,ताकि नालंदा जिले में मतगणना कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
इस अवसर पर नगर आयुक्त,उप विकास आयुक्त, संबंधित पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।