एस पी इनामुल हक मेगनु ने देर शाम झाझा डी एस पी कार्यालय व थाना का किया औचक निरीक्षण किया।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई( ब्युरो अजीत कुमार/उपेन्द्र तिवारी )। नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक इनामुल हक मेंगनू ने कल देर शाम झाझा डीएसपी कार्यालय व थाना का औचक निरीक्षण किया।
झाझा पहुंचने पर स्थानीय बहुचर्चित संगठन नव युवक संघ के संयोजक सह युवा समाजसेवी ने गुलदस्ता एवं चांदी का सुन्दर कलम देकर उनका अभिवादन किया। इस अवसर पर बहुत से बुद्धिजीवियों ने एसपी जमुई का स्वागत किया। इस मौके पर श्री मेंगनू ने डी एस पी रंजन भास्कर व थानाध्यक्ष दलजीत झा को दुर्गापूजा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने को कहा। साथ ही उन्होंने आम लोगों से शहर में शांति और सौहार्दपूर्वक दुर्गा पूजा मनाने का आह्वान किया तथा किसी गलत अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जगह जगह पर पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। इसके बाद खुदरा विक्रेता संघ सचिव दयाशंकर वर्णवाल आदि ने एसपी जमुई से सतमी व अष्टमी को दुर्गामंदिर के पास भीड़ को देखते हुए विशेष तौर पर महिला पुलिस कांस्टेबल की व्यवस्था की मांग की। इस मौके पर बब्लू केसरी ,प्रफुल्ल कुमार,संजय सिन्हा,सीताराम पोद्दार,लक्ष्मण झा आदि बुध्दिजीवी लोगों के साथ दर्जनों समाजसेवी मौजूद थे।