जिला पदाधिकारी ने लोक शिकायत निवारणअधिकार अधिनियम एवं मानवाधिकार से संबंधित मामलों की की समीक्षा

नालंदा बिहार शरीफ
जनादेश न्यूज़ नालंदा
जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने आज लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम एवं मानवाधिकार से संबंधित मामलों की समीक्षात्मक बैठक की।
मानवाधिकार से संबंधित लंबित मामलों में त्वरित रूप से अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश प्रभारी पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता धर्मेंद्र कुमार को दिया गया।
लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुछ लोक प्राधिकार द्वारा लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष सुनवाई में अनेक मौकों पर भाग नहीं लिया गया है न तो प्राधिकृत प्रतिनिधि सुनवाई में उपस्थित हुए हैं। जिला पदाधिकारी ने इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए ऐसे लोक प्राधिकार- अंचलाधिकारी हिलसा, प्रखंड विकास पदाधिकारी थरथरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी इस्लामपुर, अंचलाधिकारी इस्लामपुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी नगरनौसा, अंचलाधिकारी चंडी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी रहुई से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया।
बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजेश कुमार, प्रभारी पदाधिकारी मानवाधिकार कोषांग वरीय उप समाहर्ता धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।