जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में राजगीर महोत्सव के आयोजन को लेकर बैठक ।

नालंदा बिहार शरीफ
जनादेश न्यूज़ नालंदा
तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव 2019 का आयोजन 25 से 27 नवंबर की अवधि में किया जायगा।इस अवसर पर हॉकी ग्राउंड में सात दिवसीय ग्राम श्री मेला का आयोजन किया जायगा।
महोत्सव के आयोजन को लेकर आज जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आहुत की गई ।
महोत्सव के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम RICC, राजगीर में आयोजित किया जायगा।मुख्य कार्यक्रम के आयोजन के लिये पर्यटन विभाग द्वारा इवेंट मैनेजर को चयनित किया गया है ।शीघ्र ही कलाकारों की सूची को विभाग द्वारा अन्तिम रुप दिया जायगा।तीनों दिन सन्ध्या में नामचीन कलाकारों की प्रस्तुति RICC में की जायगी।
RICC में पुस्तक मेला का आयोजन भी किया जायगा।
महोत्सव में महिला महोत्सव,तांगा सज्जा,पालकी सज्जा,दंगल,नुक्कड़ नाटक,सैंड आर्ट आदि का आयोजन/प्रदर्शन किया जायगा।
विभिन्न कार्यों के लिए अलग अलग नोडल पदाधिकारी को नामित किया गया है,जो अपनी देख रेख में अपने दायित्व का निर्वहन ससमय कराना सुनिश्चित करेंगे।
नगर पंचायत राजगीर को महोत्सव अवधि में विशेष साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
बैठक में हिलसा विधायक,पुलिस अधीक्षक,वन प्रमंडल पदाधिकारी,उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता,नगर आयुक्त,सिविल सर्जन,अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।