जिला निर्वाचन विभाग के मोनेटरिंग कमिटी की बैठक

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
पीडब्ल्यूडी निर्वाचकों की सहज भागीदारी के क्रम में चुनौतियों तथा उनके समाधान पर विचार विमर्श
शेखपुरा। बृहस्पतिवार को विधान सभा चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट के श्रीकृष्ण सभागार में आयोजित जिला निगरानी समिति की बैठक आयोजित हुई। डीएम की अनुपस्थिति में उपविकास आयुक्त सत्येंद्र कुमार सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की । बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर , एसडीओ डॉ निशांत कुमार , डीईओ नन्दकिशोर राम , डीपीओ सतीश कुमार , सिविल सर्जन डॉ वीर कुंवर सिंह , एसीएमओ डॉ केएमपी सिंह , भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता , जिला कल्याण पदाधिकारी , जीविका के डीपीएम , पत्रकार नवीन कुमार , एनजीओ से निर्मला कुमारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।बैठक में बिहार विधान सभा -2020 की चर्चा हुई। बैठक में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि कोविड -19 के मद्देनजर जिले के दोनो विधान सभा क्षेत्र क्रमशः शेखपुरा एवम बरबीघा में 40 प्रतिशत मतदान केंद्र सहायक मतदान केंद्र के रूप में बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में 22 सौ से अधिक दिव्यांग मतदाता है। वैसे मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने हेतु स्काउट एंड गाइड के साथ साथ एनसीसी , विकास मित्र व टोलासेवकों से सहयोग लिया जाएगा।
जबकि शिक्षा एवम कल्याण विभाग के अधिकारियों को व्हील चेयर की उपलब्धता की जानकारी अविलंब देने को कहा गया। बैठक में जीविका दीदियो एवम आशा कार्यकर्ताओं से दिव्यांग मतदाताओं को केंद्र तक पहुंचाने के सहयोग कार्य मे लेने की सलाह कुछ सदस्यों द्वारा दी गई। बैठक में बताया गया कि दिव्यांग मतदाता और 80 वर्ष की आयु पार कर चुके मतदाता इस बार अपना मत पोस्टल बैलेट पेपर के सहारे भी मतदान कर सकते है। बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया में पीडब्ल्यूडी निर्वाचकों की सहज भागीदारी के क्रम में चुनौतियों तथा उनके समाधान पर विचार विमर्श किया गया।