जिला जज को दी गई विदाई,जिला विधिक सेवा प्राधिकार और अधिवक्ता संघ ने उनके कार्यकाल को सराहा

नवादा
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
नवादा से प्रदीप कुमार के रिपोर्ट।
नवादा (बिहार): नवादा से स्थान्तरित जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण सेवक पांडेय को समारोह आयोजित कर सोमवार को विदाई दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्राधिकार सचिव प्रवीण कुमार सिंह, प्रधान न्यायाधीश राधे श्याम शुक्ला ने बुके प्रदान किया। इसके अलावे प्राधिकार के पैनल अधिवक्तागण, पीएलभी एवं कर्मियों ने भी पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सचिव प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि जिला जज प्राधिकार के अध्यक्ष की हैसियत से लोक अदालत में काफी सफलता दिलवाई। इन्होने प्राधिकार के कार्य को बहुत ही बेहतर रूप से आगे बढाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि न्यायिक कार्य को समर्पण की भावना से किया। इनके कार्यकाल को सराहा तथा कहा कि अधीनस्थ न्यायिक पदाधिकारी इनके कार्यकाल को याद रखेगें।
इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता चंद्रेशेखर सिंह, डॉ संजय कुमार मिश्रा, अखिलेश नारायण, भरत भूष्ण सिन्हा, विजय कुमार सोना, निरंजन प्रसाद, मो. साजिद, सतीश कुमार, मनोज कुमार, कर्मी राकेश कुमार, कुणाल कुमार, सुशील कुमार, राम अखलेश पासवान, अभीजीत कुमार, अली सब्बीर हसनैन, दिवाकर कुमार, अनीत कुमार आदि उपस्थित थे।
अधिवक्ता संघ ने भी दी विदाई
जिला अधिवक्ता संघ ने कार्यक्रम आयोजित कर जिला जज राजेश नारायण सेवक पांडेय को विदाई दी। संघ के अध्यक्ष अरूण कुमार सिन्हा एवं महासचिव संत शरण शर्मा ने जिला जज को शॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष ने कहा कि संघ के सभी अधिवक्ता इनके कार्यकाल को याद रखेगें। इन्होनें निष्पक्ष भाव से अदालती कार्य का निपटारा किया।वहीं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अषुतोष कुमार झा ने कहा कि जिला जज हमेशा अधिवक्ता के भवन को चिंतित रहे। अधिवक्ताओं के साथ भी भेदभाव नहीं किया। इनके कार्य करने की शैली को सराहा। जबकि जिला जज ने अपनी भावनाओ को रखा तथा कहा कि अच्छी यादों को लेकर जा रहा हूं। प्रभारी सरकारी अधिवक्ता ओम प्रकाया चौरसिया, पूर्व प्रभारी लोक अभियोजक रामकृष्ण प्रसाद एवं अधिवक्ता प्रमोद कुमार वर्मा ने भी इनके कार्यों को सराहा। इस अवसर पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार अविनाश, चंदन कुमार, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार, किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी आन्नद कुमार त्रिपाठी, न्यायिक दडाधिकारी दिवाकर कुमार, रत्नेष कुमार द्विवेदी, हिमांषु भार्गव, निहारिका सिंह, अमृतांशा आदि मौजूद रहे।