जिलाधिकारी के जनता दरबार में फरियादियों ने दर्ज करायी अपनी शिकायतें

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार/संजय कुमार) : जिलाधिकारी के जनता दरबार में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सीमा कुमारी ने आगत फरियादियों की एक-एक शिकायतों को ध्यान पूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया ।शुक्रवार के जनता दरबार में चन्द्रदीप थाना क्षेत्र के सहोड़ा निवासी भूमिहीन रंजू देवी पति राजेन्द्र चौधरी एवं कुन्ती देवी पति पुरन पासवान ने आवास के लिए जमीन मुहैया कराने की गुहार लगाई है।वहीं झाझा प्रखंड के छापा पंचायत काबरकोला निवासी सज्जन कुमार यादव ने आंगनवाड़ी केन्द्र के निर्माण काबरकोला में कराने की मांग की है।वहीं चन्देश्वर तमोली ने अपने सगे भाई फुलचन्द तमोली पर आरोप लगाया कि मेरे साथ मारपीट करता है और इंदिरा आवास योजना के निर्माण में रोक लगाता है।
वहीं खैरा थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी विदेशी दास पिता स्व0 शुकर दास ने अपने बड़े बेटे रणजीत दास व पुत्रवधु कविता देवी पर मारपीट करने और खुद के जमीन से बेदखल करने का शिकायत दर्ज करायी है।वहीं नरेश तुरी पिता स्व0 सरयुग तुरी जो सोनो थाना क्षेत्र के दांदरी पंचायत करमाडीह के निवासी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मेरे जमीन पर जबर्दस्ती जल नल योजना के तहत वोरिंग करने एवं सफ्लाय टंकी लगाने पर रोक लगाने की गुहार लगाई है।वहीं बरहट थाना क्षेत्र के डाढ़ा निवासी स्वर्गीय सावित्री देवी की पुत्री नीलम देवी ने जिलाधिकारी से अपनी माँ के मृत्यु उपरांत अनुग्रह राशि की मांग की है।ज्ञात हो कि सावित्री देवी डाढ़ा आंगनवाड़ी केन्द्र संख्याँ 68 में सहायिका के पद पर कार्यरत थी और 28 जनवरी 2017 को उसकी मौत हो गई थी।
वहीं रूबी देवी पति उमेश मंडल मंजोष सिकन्दरा थाना और मीना देवी पति द्वारिका रजक महूली खैरा थाना ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई की घर से निकास का रास्ता दबंगों द्वारा अवरूद्ध कर दिया गया है ।
वहीं मलयपुर थाना क्षेत्र के गादी कटौना निवासी कबुतरी देवी पति हक्कर मांझी ने जिलाधिकारी को बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना के तहत पहली किस्त 35000/- हजार रुपया मिला था और उक्त राशि से मकान को भी खड़ा किए हैं लेकिन आज तक दुबारा राशि का भुगतान नहीं किया गया है।वहीं कालेश्वर यादव ग्राम चरघरा थाना चन्द्रमंडी ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई की टाइटिल सूट जमीन पर अर्जुन राणा बगैरह के द्वारा जोत आवाद करने और विवादित जमीन पर दिवार खड़ा किये जाने से अवगत कराया।सभी फरियादियों की शिकायतें दर्ज कर संबंधित विभाग को प्रेषित कर दिया गया एवं उचित कार्यवाई का भरोसा दिलाया।