जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन में योगिया गाँव में हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
जमुई( ब्यूरो अजीत कुमार/संजय कुमार)
जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड के अंतर्गत नजारी पंचायत के सुदूरवर्ति जंगली गाँव योगिया में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिसका विधिवत उद्धाटन जिले के आरक्षी अधीक्षक डा0इनामुल हक मेंगनू, सिविल सर्जन डॉ0 श्याम मोहन दास,जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल,लक्ष्मीपुर के चिकित्सा प्रभारी डा0 धीरेन्द्र कुमार धुसिया,प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल प्रसाद,व प्रखंड चिकित्सा प्रबंधक महेश कुमार रंजन ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर डाॅ0इनामुल हक मेंगनू ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा सुदूरवर्ति इलाके में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर लोगों की स्वास्थ्य समस्या का सही तरीके से परीक्षण कर जीवन को सुखदायक बनाना हम सबों का कर्तव्य है। वहीं सिविल सर्जन डा0 श्याम मोहन दास ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार योगिया गाँव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर लोगों की स्वास्थ्य समस्या की जांच और देखरेख के लिए 15 स्टाॅल लगाये गये हैं। जिसमें विभिन्न गाँवों से हजारों लोगों ने शिरकत किया।जिसमें खास कर के प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड से होने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दी गई। वहीं चिकित्सा प्रभारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार धुसिया ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में 460 पुरूष और 257 महिलाओं ने अपना अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया और साथ ही साथ नवजात शिशु रोग के 175,आंख जांच के 105, दन्त रोगी 25, प्रसव पूर्व जांच 15,टीबी रोग के 15, कुष्ठरोग के 08,और युवा क्लिनिक में 10 रोगी ने अपना अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से सुदूरवर्ति गाँवों में काफी उत्साह देखा गया।